Ajit Pawar says those involved in Beed sarpanch murder case should be hanged to death
Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने गुरुवार कहा कि जो भी सरपंच संतोष देशमुख की जघन्य हत्या में शामिल रहे हैं उन्हें फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए. बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के करीबियों का नाम सामने आने से विपक्ष हमलावर है.
संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले उन्हें काफी प्रताड़ित भी किया गया था. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि संतोष देशमुख एक ऊर्जा कंपनी से उगाही किए जाने का विरोध कर रहे थे. इसलिए उनकी हत्या की गई. इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं. मामले में विष्णु चाटे, प्रतीक घुले, सुदर्शन घुले और वाल्मिकी कराड आरोपी हैं.
अब तक मामले में हुई यह कार्रवाई
जबकि संदिग्ध भूमिका के कारण पीएसआई राजेश पाटिल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वह एक वीडियो में आरोपी के साथ नजर आ रहे थे.
पीड़ितों से अब तक इन्होंने की मुलाकात
पीड़ित परिवार ने मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस से महीने की शुरुआत में मुलाकात की थी. वहीं, एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार भी पीड़ित परिवार से मिलने बीड गए थे जबकि एनडीए में शामिल आरपीआई के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं और उन्हें यह आश्वासन दिया था कि वह इस मुद्दे पर अमित शाह से बात करेंगे.
लाडकी बहिन योजना पर डिप्टी सीएम ने दिया यह अपडेट
उधर, डिप्टी सीएम अजित पवार ने लाडकी बहिन योजना को लेकर कहा, ”ऱाज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि केवल पात्र लाभार्थी को ही लाडकी बहिन योजना का लाभ मिल सके. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं.”
य़े भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: ₹12 का समोसा, ₹6 की चाय, चौंका देगा हाथी-घोड़े का रेट, EC ने जारी की लिस्ट