Ajit Pawar Said Sharad Pawar Is Big Leader Than Nitish Kumar Mamata Banerjee Arvind Kejriwal And Others | Maharashtra: अजित पवार बोले
Loks Sabha Election 2023: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे में विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने बुधवार (21जून) को कहा कि उनकी पार्टी के प्रमुख शरद पवार जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं से बड़े नेता हैं. अजित पवार की यह टिप्पणी तब आयी जब दो दिन बाद 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की अहम बैठक होनी है.
मुंबई में एनसीपी के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोले अजित पवार
मुंबई में एनसीपी के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में अजित पवार ने जरूरत पड़ने पर आत्मनिरीक्षण और परिवर्तन की आवश्यकता को भी रेखांकित किया. उन्होंने पूछा- ‘अगर (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी, (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल, (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) जगन मोहन रेड्डी, तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) नेता एन. चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने-अपने राज्यों में अपने दम पर जीत हासिल कर सकते हैं…शरद पवार उन सभी से बड़े नेता हैं. एनसीपी (महाराष्ट्र को अपने बल पर जीतने के) लक्ष्य की दिशा में काम क्यों नहीं कर सकती है.”
जरूरत पड़ने पर बदलाव लाना होगा- अजित पवार
साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मनिरीक्षण जरूरी है और जरूरत पड़ने पर बदलाव लाना होगा. एनसीपी महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन का हिस्सा है. इसमें शिवसेना और कांग्रेस भी सहयोगी घटक हैं. अजित पवार की यह टिप्पणी पटना में विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक से दो दिन पहले आई है. पटना में 23 जून को 17 विपक्षी दलों का महासम्मेलन होने वाला है.
ये भी पढें- Maharashtra: पूर्व CM उद्धव ठाकरे के काफिले से हटाई गईं ‘एक्स्ट्रा’ गाड़ियां, इस पर पार्टी ने कह दी ऐसी बात