Fashion

Ajit Pawar Maharashtra Deputy CM On Opposition over Saif Ali Khan Attack Case


Ajit Pawar On Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुंबई में कानून-व्यवस्था बिगड़ने के आरोपों पर उन्होंने विपक्ष को घेरा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने का आरोपी बांग्लादेश से आया था.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ”अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद कुछ विपक्षी नेताओं ने कहा कि मुंबई में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लेकिन हकीकत यह है कि आरोपी बांग्लादेश से आए थे. पहले वह कोलकाता आया और फिर मुंबई आया, उसे पता नहीं था कि यह किसी फिल्म स्टार का घर है, वह सिर्फ डकैती करने के इरादे से घर में घुसा था.”

सैफ अली पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसका इरादा चोरी करने का था लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड के एक अभिनेता के घर में घुसा है.

करीब 5 महीने से मुंबई में रह रहा था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हमलावर को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड स्थित हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया. वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर से बदलकर विजय दास कर लिया था. वो बांग्लादेश के झालोकाटी का रहने वाला बताया जा रहा है. वो पिछले करीब 5 महीने से मुंबई में रहकर छोटे-मोटे काम करता था.

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार (16 जनवरी) को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें:

पुणे की महिला गोवा में पैराग्लाइडिंग हादसे का शिकार, पायलट की भी हुई मौत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *