Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Birthday Wishes For Daughter Aaradhya Bachchan Who Turns 12 – 12 साल की हुईं अराध्या बच्चन, मां ऐश्वर्या राय और पापा अभिषेक बच्चन ने शेयर किया खास मैसेज, लिखा
नई दिल्ली:
Aaradhya Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन 12 साल की हो गई हैं, जिसके चलते फैंस ही नहीं उनकी फैमिली भी बधाईयां देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अराध्या के पेरेंट्स ने भी कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ बेटी को बर्थडे विश किया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
सिलसिला अभिषेक बच्चन से शुरु हुआ, जिन्होंने अपनी बेटी आराध्या, जो आज 12 साल की हो गई है उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं एक पोस्ट के जरिए दी. एक्टर ने छोटी आराध्या की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अराध्या को अपनी गोद में लिए हुए दिख रहे हैं. फोटो में उन्हें वाइट ड्रैस में देखा जा सकता है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी राजकुमारी! मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.”
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अराध्या के बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें मम्मी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, मैं तुमसे बहुत, बिना शर्त, हमेशा और उससे भी ज्यादा प्यार करती हूं मेरी डियर परी आराध्या. तुम मेरे जीवन का पूर्ण प्यार हो… मैं तुम्हारे लिए सांस लेती हूं… मेरी आत्मा… खुश रहो, खुश रहो, 12वां जन्मदिन. भगवान आपको हमेशा खुश रखें. आपके होने के लिए धन्यवाद… अनमोल प्यार… मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. आप सबसे अच्छे हैं.
बता दें, उमराव जान, गुरु, कुछ ना कहो और रावण सहित अन्य फिल्मों में साथ काम कर चुके अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की थी, जिसके बाद साल 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था.