News

Airline Flights Bomb Threat Government will make strict law for those who threaten bombs in flights no fly list


Flights Bomb Threat: नागरिक उड्डयन मंत्रालय फ्लाइट्स में बम होने की धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने और दोषियों को ‘नो फ्लाई’ सूची में शामिल करने की योजना बना रहा है. एक सीनियर अधिकारी ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को ये जानकारी दी. नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय नागरिक उड्डयन नियमों में संशोधन करने पर विचार कर रहा है ताकि एयरलाइनों को बम की धमकी देने वाली घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके.

विभिन्न भारतीय एयरलाइन की कम से कम 25 उड़ानों को चार दिन में बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल हैं. फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इन फ्लाइटों के रूट बदल दिए गए. इनमें से ज्यादातर धमकियां फेक निकलीं. एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मंत्रालय नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से संबंधित नियमों सहित मौजूदा नियमों में संशोधन करने पर विचार कर रहा है, ताकि दोषियों के लिए कठोर दंड सुनिश्चित किया जा सके.

उड्डयन मंत्रालय बना रहा ‘नो फ्लाई’ लिस्ट
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि जो भी लगातार बम विस्फोट की झूठी धमकी दे रहे हैं, उन्हें एयरलाइन की ‘नो फ्लाई’ सूची में डालने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि नियमों में बदलाव करने के संबंध में अभी कानूनी राय इकट्ठी की जा रही है. फर्जी बम धमकियों से निपटने के लिए मंत्रालय द्वारा विदेशों में अपनाए जा रहे प्रावधानों की भी जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर लोगों को झूठी धमकी देने से रोकने के लिए विधायी संशोधनों पर विचार किया जाएगा.

सख्त कानून बनाने पर विचार-विमर्श जारी
विमान में दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त नियम हैं, लेकिन विमानन नियमों के तहत ऐसे मामलों से निपटने के लिए अभी तक कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं. जहां सोशल मीडिया जैसे बाहरी स्रोतों से बम की धमकी मिली हो. वर्तमान में फर्जी बम धमकी की घटनाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से आपराधिक कानूनों के तहत कार्रवाई की जाती है. अधिकारी ने ये भी कहा कि फिलहाल गृह और कानून मंत्रालयों के साथ चर्चा की जा रही है साथ ही एयरलाइन से भी जानकारी जुटाई जा रही है. 

ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ बनेंगे कठोर नियम
अधिकारी ने कहा, ‘हम ऐसे नियम चाहते हैं जो कठोर हों’ बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​एयरलाइनों को बम की धमकी के सभी मामलों की सक्रियता से जांच कर रही हैं और सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. उन्होंने विमानन क्षेत्र की सुरक्षा और परिचालन से समझौता करने के किसी भी प्रयास की निंदा की थी.

ये भी पढ़ें: 2024 में अब तक 67 देशों में हुए चुनाव, कई जगह बदली सरकार पर क्या लोकतंत्रिक मूल्यों की हुई रक्षा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *