Air Purifier Demand Surge In Mumbai And Delhi As Record Bad To Severe Air Quality Index
Air Pollution News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और मुंबई (Mumbai) में वायु प्रदूषण (Air Pollution)के बढ़ते संकट के बीच हवा की गुणवत्ता (Air Quality) में गिरावट जारी है. ऐसे में एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ गई है. यह जानकारी क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट से मिली है जिस पर एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) की मांग बढ़ी है. पिछले सप्ताह स्विगी इंस्टामार्ट ने इस साल अक्टूबर की तुलना में एयर प्यूरीफायर के सर्च के आकंड़े में 3,233 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.
डायसन के वरिष्ठ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर जिंजर ली ने बताया, ”बदलते मौसम के साथ, प्रदूषण के बारे में बार-बार चिंता बनी रहती है, जो हमारे आउटडोर और इनडोर दोनों वातावरणों को प्रभावित करती है. हालांकि हम बाहरी वायु प्रदूषण के बारे में जागरूक हो सकते हैं, लेकिन घर के अंदर के वायु प्रदूषण के बारे में जागरूकता कम है, जो बाहरी वायु प्रदूषण से 10 गुना तक बदतर हो सकता है.”
सोते, उठते, बैठते गंदी हवा में ले रहे सांस- जिंजर ली
जिंजर ली ने कहा, “चाहे हम सो रहे हों, काम कर रहे हों, खाना बना रहे हों या व्यायाम कर रहे हों, हम संभावित रूप से गंदी हवा में सांस ले रहे हैं. जिस हवा में हम बाहर सांस लेते हैं उसकी गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए हम बहुत काम कर सकते हैं. लेकिन ऐसे तरीके हैं जिनसे हम अपने घरों में अपने स्वास्थ्य और खुशहाली की रक्षा कर सकते हैं. ऐसा ही एक तरीका वायु शोधक में निवेश करना है क्योंकि वे हानिकारक प्रदूषकों को समझने और पकड़ने में सक्षम हैं.”
कंपनी ने रखा एयर प्यूरीफायर का स्टॉक
आगामी त्योहारों के मौसम और सर्दियों को देखते हुए, इंस्टामार्ट ने दिल्ली एनसीआर और मुंबई में एयर प्यूरीफायर का स्टॉक किया है, जो खराब वायु गुणवत्ता की स्थिति से जूझ रहे हैं. उन्हें उपभोक्ताओं के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए 33 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध कराया गया है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही, शहर भर के कई स्टेशनों पर पीएम 2.5 और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) में वृद्धि दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: छगन भुजबल का अपनी ही सरकार पर आरोप, ‘हमें OBC से बाहर करने की कोशिश’