air pollution gopal rai attended meeting organised by union minister shivraj singh chouhan
Delhi News: उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), भूपेंद्र यादव, यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से पराली जलाए जाने का मुद्दा उठाया गया. इसके बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि उम्मीद है कि बैठक के सकारात्मक नतीजे आएंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में जिस तरह से प्रदूषण की स्थिति है उससे नियंत्रित करने के लिए बैठक में चर्चा हुई है.
गोपाल राय ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्रियों की बहुप्रतीक्षित मीटिंग हुई. पिछले साल यह मीटिंग अगस्त में हुई थी. इस बार यह मीटिंग देरी से हुई लेकिन देरी से ही सही सभी मंत्री बैठे. उम्मीद है कि सकारात्मक परिणाम आएगा. आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रयी पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, पंजाब, हरियाणा और यूपी के कृषि मंत्री बैठक में शामिल हुए.”
गोपाल राय ने कहा, ”दिल्ली की तरफ से मैंने भी दो-तीन महत्वपूर्ण बातें रखी हैं. पहला तो यह कि पंजाब में पराली घटना की घटनाएं कम हो रही हैं. सीमा पर पराली जलने की घटना बढ़ रही है जिसे रोका जाए. आगामी 15 दिनों में काफी सक्रियता के साथ इस पर रोक की जरूरत है क्योंकि दिवाली के बाद बढ़ोतरी देखी जाती है. दूसरा दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है उसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यप्रणाली बनाई जाए.”
बैठक में कृत्रिम वर्षा का भी उठा मुद्दा
दिल्ली के मंत्री ने बैठक में आर्टिफिशियल रेन कराने की भी मंजूरी देने की मांग की. गोपाल राय ने कहा, “आर्टिफिशियल रेन के लिए डेढ़ महीने से पत्र लिख रखा है. बैठक में भी बात रखी है. शिवराज सिंह ने सुझाव पर सकारात्मक रूप से विचार करने की बात कही है. हम सब लोग मिलकर पहले दिन से कह रहे हैं कि समस्या साझा है तो समाधान सबके मिलने से निकलेगा. प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई चल रही थी. अब मंत्रियों के स्तर पर होगी.”
बीजेपी के ड्रामा करने से दूर नहीं होगा प्रदूषण – गोपाल राय
वहीं, वीरेंद्र सचदेवा के यमुना में नहाने के बाद बीमार पड़ने की खबर पर गोपाल राय ने कहा, ”बीजेपी प्रदूषण पैदा करने वाली पार्टी और इसको लगता है कि केवल ड्रामा करने से प्रदूषण घटता है. मुझे लगता है कि सभी पार्टियों को साथ में काम करने की जरूरत है. वह किस तरह बीमार पड़े? मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं लेकिन मैं अनुरोध करना चाहता हूं इस तरह का ड्रामा करने से प्रदूषण खत्म नहीं होगा. यह बीजेपी के नेताओं की सोच के स्तर को दिखाती है.”
ये भी पढे़ं- दिल्ली में महिला सहित दो बंटी बबली गिरफ्तार, 500 का नोट दिखा ऐसे करते थे ठगी