News

Air Force Chief Marshal AP Singh and army chief General Upendra Dwivedi fly in Tejas LCA Mk1 Yelahanka airbase Bengaluru


Air Force and Army Chief in Tejas: एयरफोर्स चीफ एपी सिंह और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी आज (9 फरवरी) एक ही लड़ाकू विमान में बैठे नजर आएंगे. यह दोनों दिग्गज तेजस में उड़ान भरेंगे. यह पहली बार होगा जब दो सेनाओं के प्रमुख स्वदेशी सिंगल इंजन लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट में एक साथ नजर आएंगे.

एपी सिंह और उपेंद्र द्विवेदी तेजस लाइट कॉम्बेट एयरक्रॉफ्ट के टू-सीटर ट्रेनर वर्जन में बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस से उड़ान भरेंगे. इस उड़ान से दो संदेश मिलेंगे. यह सशस्त्र बलों में एकजुटता का तो संकेत देगी ही, साथ ही अपने देश में बने लड़ाकू जेट को पूर्ण समर्थन देती हुई भी नजर आएगी.

शनिवार को आर्मी चीफ को गगन की सैर कराने के बाद एयरफोर्स चीफ एपी सिंह सोमवार को भी फाइटर जेट उड़ाते दिखेंगे. वह एयरो इंडिया 2025 के उद्घाटन पर तीन तेजस (LCA-MK-1s) लड़ाकू विमानों के एक समूह में उड़ान भरेंगे. एयरो इंडिया 2025 एयर शो एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होने जा रहा है. LCA-MK-1s पांच दिवसीय एयर शो के दौरान हवाई प्रदर्शन में भी भाग लेगा. 

97 Mk-1As खरीदने की योजना
बता दें कि इंडियन एयरफोर्स पहले ही तेजस (LCA-MK-1s) विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है. इंडियन एयरफोर्स LCA-MK-1s के निर्माण की मौजूदा गति को लेकर चिंतित है क्योंकि नए लड़ाकू विमानों को शामिल करने में देरी से एयरफोर्स की लड़ाकू क्षमता पर जोखिम बढ़ सकता है. एयरफोर्स ने फरवरी 2021 में ₹48,000 करोड़ की लागत से 83 MK-1A लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया था और करीब ₹67,000 करोड़ की लागत से 97 Mk-1As खरीदने की योजना बनाई है.

सरकारी विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) LCA Mk-1A जो कि Mk-1A विमान का एक उन्नत संस्करण है, पर महत्वपूर्ण परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार है. इस परीक्षण में स्वदेशी एस्ट्रा बियॉन्ड-विजुअल-रेंज मिसाइल, स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और इजरायली एल्टा रडार का परीक्षण शामिल है.

यह भी पढ़ें…

Indian Deportation Row: 104 पर मचा हंगामा, उधर ट्रंप ने कर ली 586 को और भेजने की तैयारी; क्या फिर हथकड़ियों में आएंगे भारतीय?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *