News

AIMWPLB president Shaista Ambar explained why the Waqf law was necessary more details


Shaista Amber on Waqf Bill 2024: संसद के दोनों सदनों से पास हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन मिला है. लखनऊ में बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने इस विधेयक को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो काम आज की सरकार ने किया है, वह पहले की सरकारों और मज़हबी नेताओं को करना चाहिए था.

शाइस्ता अम्बर ने कही ये बड़ी बात

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में शाइस्ता अम्बर ने कहा, “जो कदम आज की सरकार ने उठाया है, वही काम पहले की सरकारों और धार्मिक नेताओं को करना चाहिए था. जो लोग वक्फ में दान देते हैं, उनकी इच्छा होती है कि वह पैसा या ज़मीन गरीबों के काम आए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था.” उन्होंने यह भी कहा कि सभी वक्फ संपत्तियों का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ, लेकिन वक्फ बोर्ड ने ईमानदारी से अपना काम नहीं किया. अब जब यह बिल आ गया है, तो सरकार से उम्मीद है कि वक्फ की संपत्तियों का उपयोग गरीबों के हित में और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा. 

शाइस्ता अम्बर ने सरकार से की ये मांग

शाइस्ता अम्बर ने कहा, “अब तक किसी भी सरकार ने मुसलमानों के लिए सच्चे दिल से काम नहीं किया, सिर्फ वोट की राजनीति की गई. हम बीजेपी सरकार से अपील करते हैं कि वह मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाए और वक्फ बोर्ड की कार्यशैली को पारदर्शी बनाए.” उन्होंने आगे कहा, “सरकार को चाहिए कि जो वक्फ की जमीनें अवैध कब्जे में हैं, उन्हें छुड़ाया जाए, मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. बता दें कि वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों के पास होने के बाद कई नेता इसके खिलाफ हैं और वे लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है और इस विधेयक के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है. 

ये भी पढ़ें-

‘मैंने पहले ही कहा था ये मुसलमानों…’, वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *