News

AIMIM President Asaduddin Owaisi targets terrorist attacks in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों पर भड़के ओवैसी, बोले


Asaduddin Owaisi targeted BJP: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालय मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया आदेश की तुलना हिटलर शासन से की है.

ओवैसी ने शनिवार को तेलंगाना के कोडंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिटलर ने अपने शासनकाल के दौरान जर्मनी में यहूदियों से कहा था कि उन्हें ‘स्टार ऑफ डेविड’ पहनना होगा और उनका बहिष्कार किया जाएगा.

मुसलमानों के खिलाफ फैलाई जा रही है नफरत

उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में कुछ मुसलमानों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है. ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की उस टिप्पणी की भी आलोचना की, जिसमें दुबे ने कहा था कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासियों की जनसंख्या ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ की बढ़ती आमद के कारण घट रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश द्वारा जारी उन निर्देशों पर रोक लगाते हुए 22 जुलाई के अपने अंतरिम आदेश को बरकरार रखने का निर्देश दिया, जिसमें कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित भोजनालयों को मालिकों, कर्मचारियों के नाम और अन्य विवरण प्रदर्शित करने के लिए कहा गया था. हिंदू कैलेंडर के ‘श्रावण’ महीने के दौरान शिवलिंगों पर जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में भक्त गंगा से पवित्र जल की ‘कांवड़’ लेकर आते हैं. कई श्रद्धालु इस महीने में मांस-मदिरा से दूर रहते हैं, तो कई लोग प्याज-लहसुन युक्त भोजन तक नहीं खाते.

कश्मीर में हो रहे हमले को लेकर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकी हमलों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘सीमा पार से आए आतंकवादियों की वजह से हमने अपने 50 से अधिक सैनिकों को खो दिया है.आज भी हमने नियंत्रण रेखा पर एक सैनिक को खो दिया है. भाजपा अब पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रही है? जम्मू-कश्मीर के डोडा में हमला. डोडा एलओसी से बहुत दूर है, आतंकवादी वहां कैसे पहुंचे? हालांकि, भाजपा इस बारे में बात नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: ‘बायोमैट्रिक की वजह से…’, Rau IAS कोचिंग में 3 छात्रों की मौत पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *