Fashion

AIMIM Party Imtiaz jaleel Target BJP MLA Nitesh Rane Statement we will enter Mosque and beat you


Maharashtra Politics: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने बिना नाम लिए बीजेपी विधायक नितेश राणे पर तीखा हमला किया है. जलील ने कहा, “एक बाउंसर और छह गाड़ियों के साथ घूमने वाला, जो अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता, वो हिंदू की रक्षा कैसे करेगा?”

उन्होंने नितेश राणे के हालिया बयानों की कड़ी आलोचना की और कहा कि ऐसे बयान देना उचित नहीं है. जलील ने यह भी कहा कि हम मुंबई में जाकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें संविधान की प्रति सौंपेंगे.

ABP माझा के अनुसार, जलील ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या यहां कानून का कोई राज बचा है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग कुछ भी कह देते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती.” उन्होंने रामगिरि महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किस हद तक अपनी कुर्सी बचाने के लिए जा सकती है. जलील ने तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो सरकार इन्हें जेड प्लस सुरक्षा भी दे सकती है.

जलील ने हाल के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “किसी ने कहा कि हम मस्जिद में घुसकर मारेंगे, लेकिन जब हमारा काफिला मुंबई के लिए निकलेगा, तब पता चलेगा कि इम्तियाज जलील कौन है.”

यहां बता दें, कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ किसी ने कुछ कहा, तो मस्जिदों में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे. इस बयान के बाद अहमदनगर पुलिस ने श्रीरामपुर और तोपखाना थानों में राणे के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं. अपने भाषण के दौरान राणे ने कहा, “मैं तुम्हें उसी भाषा में धमकी दे रहा हूं जो तुम्हें समझ में आती है. अगर हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी कहा गया, तो हम मस्जिदों के अंदर जाकर चुन-चुन कर मारेंगे. इसे याद रखना.”

ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में अमित शाह ने की CM शिंदे और उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक, क्या हुई बात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *