Fashion

AIMIM leader Akhtarul Iman statement on JPC of Waqf Bill and JDU leader CM Nitish Kumar ann | AIMIM News: ‘क्या जेपीसी में आपका…’, सीएम नीतीश से AIMIM की मांग


AIMIM News: किशनगंज के अंजुमन इस्लामिया मदरसा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आक्रोश बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित गोष्ठी में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध किया. इस मौके पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए केंद्र की मोदी सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान इस विधेयक को बर्दाश्त नहीं करेगा.

आगे उन्होंने कहा कि वफ्फ बिल जो मोदी सरकार ने पेश किया है. इस पर हमलोग अपने गुस्से का इजहार करते हैं. नीतीश जी इस बात पर यकीन दिलाए कि वो बीजेपी के एजेंडे पर नहीं हैं. क्या जेपीसी में आपका मेंबर बीजेपी का हिमायत करेगा या वक्फ बिल के मुखालिफत करेगा? ये उनके लिए इम्तेहान है. 

यह मुल्क सेकुलर है- अख्तरुल ईमान 

अख्तरुल ईमान ने कहा कि यह मुल्क सेकुलर है. इस मुल्क का कोई धर्म नहीं है. अपने आस्था का पालन और दूसरे के आस्था का आदर करना हमारे लिए ताजीम है. पिछले दिनों राम गिरी महाराज ने हमारे नबी के साथ गुस्ताखी की है मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राम गिरी महाराज ने मुल्क के कानून को तोड़ा है. साथ ही मुल्क के करोड़ों मुसलमान के दिल को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग की.

कोलकाता कांड पर क्या बोले अख्तरुल ईमान?

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा हम चुप बैठने वाले में से नहीं हैं. हमारी मस्जिद तोड़ी गई है, जवानों के सीने पर गोलियां चलाई गई है, हमारी शरियत पर हमला हुआ है. इस बिल को अगर पास कर दिया गया तो हमारी हर एक मस्जिद बाबरी मस्जिद बन जाएगी. हमारा कब्रिस्तान…कब्रिस्तान नहीं रहेगा. कही न कही मोदी हुकूमत इस बिल के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम के बीच में टकराव पैदा करना चाहती है. 

आगे उन्होंने कोलकाता के मामले पर कहा कि दिल्ली में सरकार को दर्द और शर्म आ रही है और उत्तराखंड में जू भी नहीं रेंग रही है इसीलिए कोलकाता वाले मामले पर उनको हमदर्दी नहीं है बस ये सत्ता की लड़ाई है. 

ये भी पढे़ं: बिहार में अब जुटेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, CM नीतीश ने राजगीर में खेल अकादमी का किया उद्घाटन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *