News

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Speech On Darussalam And Muslims In Hyderabad


AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आम लोगों में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के ल‍िए अभ‍ियान तेज कर द‍िया है. ओवैसी ने आम जनता खासकर मुस्लिम समुदाय को संबोध‍ित करने वाले वीड‍ियो को सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर अपने आध‍िका‍र‍िक हैंडल पर मंगलवार (9 जनवरी) को शेयर क‍िया है. इसमें अस्‍पतालों से लेकर दूसरी इमारतों का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि आप सभी की ज‍िम्‍मेदारी इनको संभाल कर रखने की है. 

एआईएमआईएम चीफ की करीब डेढ़ म‍िनट से कम की इस वीड‍ियो में ओवैसी ने अवाम के नाम संदेश में कहा क‍ि आज जो सरकारी भवन और इमारत खड़ी हैं, उनकी मा‍ल‍िक जनता है. ओवैसी अस्‍पताल और इसरा अस्‍पताल कौम की अमानत है. इसकी माल‍िक आम जनता है. यह मेरा कुछ नहीं है. 

‘संस्‍थाओं और इमारत को ज‍िंदा रखने की जिम्‍मेदारी अवाम की’  

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि हम आप सभी तमाम लोग मर जाएंगे, लेक‍िन इस सब को ज‍िंदा रखने और आबाद रखने की ज‍िम्‍मेदारी आपकी है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि तुमको इदारों (संस्‍थाओं) को और दारुस्सलाम (अमन और शांत‍ि) को सुब्ह-ए-क़यामत (कयामत के द‍िन की सुबह) तक आबाद रखना है.  

राई का ज‍िक्र कर बताया पाप-पुण्‍य का ह‍िसाब 
 
उन्‍होंने अपने भाषण में जन्‍म-मरण का ज‍िक्र करते हुए कहा कि अगर मैं इस दुन‍िया में आया हूं तो एक द‍िन मैं जरूर ही जमीन में जाऊंगा. और फ‍िर अल्‍लाह हमें उठाएगा. उन्‍होंने कहा क‍ि जब कयामत का ऐलान होगा तो हम कब्र से उठेंगे. उन्‍होंने पाप-पुण्‍य की तुलना करते हुए कहा कि अगर कोई राई बराबर नेकी करेगा तो अल्‍लाह उसका स‍िला देगा और गुनाह करेगा तो इसका जवाब देना होगा. 

यह भी पढ़ें: ‘राम मंद‍िर के अस्‍त‍ित्‍व पर सवाल उठाने वालों के बदले सुर, कह रहे…’, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर तंज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *