AIMIM chief Asaduddin Owaisi seeks action against Yati Narsinghanand for hate speech
Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के कमिश्नर सी.वी.आनंद से मुलाकात की और उन्होंने नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण देने और सांप्रदायिक तनाव पैदा कने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि कमिश्नर सी.वी.आनंद से मिलने से पहले X पर एक पोस्ट में, ओवैसी ने टिप्पणियों को ” निंदनीय, अपमानजनक,गंदी और अप्रिय” बताया था. ओवैसी ने कहा, “आज एआईएमआईएम की ओर से मैंने हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद से मुलाकात की और उन्हें एक लिखित ज्ञापन दिया, जिसमें हमने सीपी हैदराबाद से मांग की है कि यति नरसिंहानंद जो गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पुजारी भी हैं. उनके वीडियो में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के बारे में बेतुकी और अपमानजनक टिप्पणी की है.”
‘नरसिंहानंद की हो गिरफ्तारी’
उन्होंने आगे कहा, “यति नरसिंहानंद को उनके भाषण के लिए पहले भी गिरफ्तार किया गया था और उनकी जमानत की एक शर्त यह है कि वह दोबारा ऐसी बातें नहीं बोलेंगे. इसलिए हमारी पहली मांग है कि उनकी जमानत रद्द की जानी चाहिए. न केवल उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए बल्कि उसे गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए.”
ओवैसी ने कहा कि “हमें उम्मीद है कि तत्काल कार्रवाई की जाएगी और पुलिस आयुक्त, हैदराबाद को हमारे प्रतिनिधित्व पर साइबर सेल के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया है. इस मामले को दर्ज करने का आदेश दिया और हमने उनसे हमारे पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ इस व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई अश्लील भाषा को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाने का भी अनुरोध किया”.
उन्होंने आगे कहा कि यति नरसिंहानंद के एक दोस्त का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पैगंबर का पुतला जलाने की बात कही गई है. वे देश में अशांति पैदा करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में भी इसी तरह की टिप्पणी की गई. वे लोग देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. साथ ही कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. इस्लाम में ईश्वर की कोई छवि नहीं है और वे लोग पुतला जलाने की बात कर रहे हैं. हम पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई करने की मांग करते हैं. इससे देश के 19 करोड़ मुसलमानों की भावनाएं आहत हो रही हैं.
जानें कौन हैं नरसिंहानंद सरस्वती?
यति नरसिंहानंद गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत हैं जो कि अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में बने रहते हैं. दरअसल, उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं. जिसे बाद उनके खिलाफ शनिवार को हैदराबाद में उनकी टिप्पणी के लिए कई शिकायतें दर्ज की गईं. वहीं, इस कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘आस-पास के हजार घर अवैध, सिर्फ मस्जिद ही क्यों तोड़ी जा रही’, असदुद्दीन ओवैसी ने CM शिंदे से पूछा सवाल