AIMIM Akbaruddin Owaisi Demands Fund For Temple CM Revanth Reddy Approve 20 Cr
Akbaruddin Owaisi On Temple: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंदिर के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फंड की मांग की, जिसे सीएम रेड्डी ने तुरंत देने का ऐलान कर दिया. ये फंड हैदराबाद के ऐतिहासिक लाल दरवाजा सिम्हा वाहिनी श्री महाकाली मंदिर के लिए मांगा गया था.
विधानसभा में बोलते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “लाल दरवाजे वाला शहर का कितना बड़ा मंदिर है, इसे और भी बड़ा बना सकते हैं. वहां के लोगों को वैकल्पिक जगह दी जा सकती है. वो लोग जो हिंदू की बात करते हैं और मुसलमानों के साथ लड़ाते हैं, उन्होंने भी आज तक लाल दरवाजे के मंदिर की बात नहीं की. आज देखिए उस मंदिर का काम भगवान इस मुसलमान से ले रहा है.”
क्या बोले सीएम रेड्डी?
ओवैसी की इस टिप्पणी पर सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में ही जवाब देते हुए कहा, “लाल मंदिर के लिए जो पैसे की मांग की गई है उसके लिए 20 करोड़ रुपये मैं आज के आज ही ऐलान करता हूं और स्पेशल डेवलेपमेंट फंड के तहत जारी किया जाएगा. लाल दरवाजा का भी एक इतिहास है. उसे हम नहीं छोड़ना चाहते हैं. मंदिर बनाने की जिम्मेदारी मेरी और दर्शन करने की जिम्मेदारी आपकी.”
मंदिर समिति ने जताया आभार
वहीं, मंदिर समिति की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान रेवंत रेड्डी और चंद्रयानगुट्टा विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया. मुख्यमंत्री की ओर से मंदिर के विकास के लिए धनराशि जारी करने का आश्वासन दिए जाने के बाद सदस्यों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
उन्होंने कहा, “हम रेवंत रेड्डी और अकबरुद्दीन ओवैसी के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने इस मुद्दे को बार-बार उठाया है.” मंदिर समिति ने आश्वासन दिया कि मौजूदा संरचना को नुकसान पहुंचाए बिना सभी काम किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना सरकार ने पूरा किया चुनावी वायदा, एससी आरक्षण को लेकर विधानसभा में पुनर्गठन विधेयक 2025 पारित