AIIMS Delhi Hospitals Half Day Ram Mandir Pran Pratistha Oppositions Leaders Attack Govt
Ram Mandir: केंद्र सरकार के जरिए संचालित होने वाले चार अस्पतालों ने फैसला किया है कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहने वाले हैं. एम्स दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे के बाद शुरू होंगी. विपक्षी दल के नेताओं ने अस्पतालों की सर्विस बंद करने को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इससे मरीजों को परेशानी होगी.
एम्स दिल्ली की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों को बताया जाता है कि 22 जनवरी को संस्थान दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की तरफ से भी ऐसा ही नोटिस जारी किया गया है, जिसमें रूटीन सर्विस और लैब सर्विस के बंद होने की जानकारी दी गई है. सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग में भी इसी तरह का नोटिस जारी हुआ है. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सर्विस जारी रहने वाली है.
इमरजेंसी को 2 बजे के बाद शेड्यूल करें, प्रियंका चतुर्वेदी का तंज
वहीं, नोटिस को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘हैलो इंसानों. 22 तारीख को किसी मेडिकल इमरजेंसी के हालात में जाएं और अगर आपको इमरजेंसी है तो इसे दोपहर 2 बजे के बाद शेड्यूल करें, क्योंकि एम्स दिल्ली मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्वागत के लिए समय निकाल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे हैरानी है कि भगवान राम इस बात से सहमत होते कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा आए. हे राम, हे राम!’
Hello humans
Please don’t go into a medical emergency on 22nd , and if you do schedule it for post 2pm since AIIMS Delhi is taking time off to welcome Maryada Purushottam Ram
PS: However, wonder if Lord Ram would agree that health services are disrupted to welcome him.
Hey… pic.twitter.com/efNjX9B0VO
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 20, 2024
कैमरे और पीआर के लिए इंतजार करें गरीब लोग: साकेत गोखले
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने दावा किया है कि लोग अप्वाइंटमेंट के इंतजार के लिए एम्स के गेट पर बाहर ठंड में सो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एम्स सोमवार को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा. लोग दिल्ली एम्स के बाहर गेट पर सो रहे हैं, ताकि उन्हें जल्दी अप्वाइंटमेंट मिल जाए. गरीब और मरने वाले लोग इंतजार कर सकते हैं क्योंकि कैमरे और पीआर के लिए मोदी की हताशा को प्राथमिकता दी गई है.’
India’s largest Govt Hospital AIIMS Delhi will remain closed till 2:30pm on Monday.
There’s literally people sleeping outside in the cold at AIIMS gates waiting for an appointment.
The poor & dying can wait because priority is given to Modi’s desperation for cameras & PR. pic.twitter.com/D8yUjGtHzL
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) January 20, 2024
राजनीतिक कार्यक्रम की निर्बाध कवरेज की चाहत: शमा महमूद
कांग्रेस प्रवक्ता शमा महमूद ने भी अस्पतालों की छुट्टी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘यह विश्वास से परे है कि मरीजों की जान खतरे में डाली जा रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक कार्यक्रम की निर्बाध कवरेज चाहते हैं.’ कांग्रेस पहले ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी का राजनीतिक इवेंट बता चुकी है. पार्टी का कहना है कि चुनावी फायदे के लिए अयोध्या में बने अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है.
India’s largest Govt Hospital #AIIMS Delhi has been made to shut down till 2:30pm on Monday.
It is beyond belief that the lives of patients are being put in danger, just because @narendramodi wants uninterrupted coverage of his political event.
Does this man’s megalomania have…
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) January 20, 2024
राम राज्य में कभी बंद नहीं होते अस्पताल: कपिल सिब्बल
पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी अस्पतालों की ओपीडी सर्विस बंद होने पर सवाल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एम्स ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी बंद किया हुआ है. राम राज्य में ऐसा कभी नहीं होता.’
AIIMS :
Shuts down OPD on January 22nd until 2.30 pm
In Ram Rajya this would never have happened !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 21, 2024