Ahmedabad Two people injured in explosion in parcel delivered at home one arrested Gujarat News
Gujarat News: अहमदाबाद शहर में शनिवार (21 दिसंबर) को एक घर में भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी से भरे पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे दो लोग घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट साबरमती क्षेत्र में एक घर में सुबह करीब 10:45 बजे हुआ.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर ने बताया कि घर पर पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी विवाद का बदला लेने के लिए यह पार्सल बलदेव सुखाड़िया के घर पहुंचाया गया था.
पार्सल देने पहुंचा शख्स घायल
बडगुजर ने कहा कि आरोपी गौरव गढ़वी ने जब पार्सल सौंपा तो रिसीव करने वाले ने धुआं उठते देखा. पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे सुखाड़िया के भाई किरीट को चोटें आईं. उन्होंने बताया कि गढ़वी भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की टीम घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
विवाद के चलते पहुंचाया पार्सल
उन्होंने आगे कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि सुखाड़िया परिवार के साथ विवाद के चलते पार्सल इस पते पर पहुंचाया गया था. उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं. अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बम को रिमोट से संचालित किया गया था और घटनास्थल से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी और ब्लेड बरामद किए गए हैं.
उपकरण की वास्तविक प्रकृति की जांच
अधिकारी ने ये भी बताया कि जांच दल उपकरण की वास्तविक प्रकृति की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और फॉरेंसिक टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है.
कई टीमें कर रहीं जांच
ये घटना अहमदाबाद के साबरमती इलाके की बताई जा रही है. विस्फोट का कारण क्या है इसकी जांच शुरू की गई है. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की है.
ये भी पढ़ें
गुजरात के वकील ने अमित शाह के कार्यक्रम का किया बहिष्कार, कहा- ‘अंबेडकर से मांगें माफी’