Agra Traffic changed Sawan month first Monday route diversion these areas ann
Agra News: सवाल का महीना अब बस शुरू होने को है. वहीं सावन का पहला सोमवार के चलते आगरा में यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. बड़ी संख्या में भक्त कावड़ यात्रा में शामिल होते है और चारों ओर बम बम भोले के नारों की गूंज सुनाई देती है. भगवान शिव के भक्त सावन के महीने में अपने आराध्य को खुश करने के लिए गंगा नदी से जल लेकर भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाते है और अपनी मनोकनाओ को पूर्ण करते है.
ऐसा कहा जाता है सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की अति कृपा भक्तों पर बरसती है. चारो ओर माहौल भक्तिमय होता है. सावन के पहले सोमवार पर आगरा में भगवान शिव के भक्तों का रेला नजर आएगा. कावड़ यात्रा में बम बम भोले के नारों की गूंज होगी . कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों की सेवा के लिए लोग सड़कों पर मौजूद होंगे. जो भक्त कांवड़ लेकर आ रहे है. उनकी सेवा की जाएगी साथ ही शिवालय में भक्तों का सैलाब होगा.
22 जुलाई तक रूट रहेगा डायवर्ट
कांवड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार के चलते आगरा की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है . आगरा में कबाड़ यात्रा व सावन के पहले सोमवार पर रूट डायवर्ट रहेगा . आगरा शहर में कबाड़ यात्रा और मंदिरों में भक्तों के पहुंचने के दौरान सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर यातायात परिवर्तन किया गया है. आगरा में रूट डायवर्ट व्यवस्था 21 जुलाई शाम 4 बजे से शुरू होकर 22 जुलाई कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा. इस दौरान आगरा शहर में खुलने वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी.
इन इलाकों में रूट रहेगा डायवर्ट
आगरा में कबाड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार पर रूट डायवर्ट इस प्रकार रहेगा. जनपद हाथरस की ओर से आने वाले वाहनों को सिकंदराराऊ मथुरा की ओर भेजा जाएगा. मथुरा की ओर से आने वाले वाहन निर्बाध रूप से फिरोजाबाद की ओर जा सकेंगे. अलीगढ़ की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को मुड़ी चौराहे होते हुए एत्मादपुर एनएच 19 से होकर निकाला जाएगा. एटा की ओर आने वाले सभी वाहन एत्मादपुर होकर एनएच 19 से होकर निकाले जाएंगे.
ग्वालियर / जयपुर की ओर से आने भारी वाहनों को दक्षिणी बाईपास से होकर एनएच 19 पर निकाला जाएगा. फतेहाबाद की ओर से आने वाले वाहन रिंग रोड से होकर जाएंगे. एनएच 19 पर चलने वाले वाहनों के लिए आगरा शहर में प्रवेश के सभी एंट्री पॉइंट बंद रहेंगे. इसके साथ ही शहर के अंदर भी रूट डायवर्ट रहेगा. सावन के पहले सोमवार और कबाड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्ट का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर पुलिस ने लौटाए लाखों रुपये के मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों में खुशी का माहौल