Fashion

Agra TCS manager manav sharma sister says she could have saved him


Agra TCS Manager Suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में अब उनकी बहन का बयान सामने आया है. बहन ने भी मानव की पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जब उसे पता था मानव गले में फांसी लगाकर बैठा है तो वो उसे बचाने के लिए क्यों नहीं आई. बहन ने कहा कि मानव इस बात से डर गया था कि निकिता उसे आसानी से तलाक नहीं देगी और उसे व उसके परिवार को परेशान करेगी. इसलिए उसने ये कदम उठा लिया. 

मानव शर्मा की बहन ने कहा कि “पहले तो हमें लगा कि उसने जज्बाती होकर सुसाइड किया है लेकिन जब उसका फ़ोन खुला और हमने वो सारी वीडियो देखी तो हमें बहुत गुस्सा आया, हमें लगा कि उसे बहुत उकसाया गया है कि वो आसानी से तलाक नहीं ले पाएगा. इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. मेरी उसकी पत्नी निकिता से खास बातचीत नहीं थी. मानव से मेरी 24 की रात को 3 बजे बात हुई थी. उस रात उसने मुझे कुछ नहीं बताया. जिस तरह के मानव की पत्नी वीडियो वायरल करके कह रही है कि उसने मुझे फ़ोन किया था बल्कि उसने तो मुझे ही फंसाने की कोशिश की.

मानव की बहन ने निकिता पर लगाए आरोप
मानव की बहन ने कहा कि वो (निकिता) मुझसे 40 मिनट तक बात करती रही, इतनी देर में वो यहां आकर मानव को बचा सकती थी. मैं दिल्ली में हूं और यहां पर हमारे इतने रिश्तेदार रहते हैं वो किसी को भी फोन कर सकती थी. बहन ने सवाल किया कि अगर मुझे लगता है कि मेरा पति फांसी लगाकर बैठा है तो मैं इंतज़ार करूंगी कि कोई उसे बचाए या मैं तुरंत जाकर उसे बचाऊंगी? निकिता के फोन के बाद मैंने अपने भाई से भी पूछा तो वो मुझे नॉर्मल लगा, 

उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि हम नहीं चाहते कि जो मेरे माता-पिता के साथ हुआ कोई और भी हमारी तरह अपनों को खो दे. निकिता का पहले संबंध रहा हैं हमें उससे परेशानी नहीं है. परेशानी इस बात से है कि वो डर गया कि उसे निकिता आसानी से तलाक नहीं देगी और उसे व उसके परिवारवालों को परेशान करेगी. बता दें कि इससे पहले निकिता ने सफाई देते हुए कहा था कि मानव शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था, वो दो बार उसे आत्महत्या करने से बचा चुकी है. उसने मानव की बहन को भी उसके (मानव) सुसाइड करने की कोशिश करने की जानकारी दी थी लेकिन, बहन ने कुछ नहीं किया. 

Watch: हाथ में झाड़ू, अंबेडकर की तस्वीर और सफाई कर्मी के भेष में विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, किया अनोखा प्रदर्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *