Fashion

Agra Police Exposed Online Cricket Betting Saved Thousands Of Crores ANN


UP Crime News: आगरा में क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) से पहले ऑनलाइन सट्टे के नाम पर ठग धोखाधड़ी कर रहे थे. शाहगंज थाना में स्टार इंडिया कंपनी ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से अवैध बेटिंग का खुलासा कर दिया. शुरुआत में पुलिस ने एक वेबसाइट की जांच की. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि वेबसाइट का संचालन विदेश से हो रहा था. ठग गेमिंग और बेटिंग एप के जरिए ठगी कर रहे थे. गहराई तक पहुंचने के लिए पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद ली.

ऑनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश

धीरे धीरे ऑनलाइन सट्टे के नाम पर ठगी खुलती चली गई. भारतीयों को ठगने के लिए एप और वेबसाइट का संचालन चीन, वियतनाम, फिलिपिंस सर्वर पर हो रहा था. आगरा पुलिस ने तेलंगाना से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कार्रवाई से करीब 15 लाख भारतीयों को ठगे जाने से बचाया गया है. पुलिस ने 38 हजार करोड़ चीन और अन्य देशों में जाने से रोका. ठग डार्कनेट के जरिए डिजिटल क्रिप्टो करंसी में लेनदेन कर रहे थे.

27 विदेशी वेबसाइट की गई ब्लॉक 

27 विदेशी वेबसाइट को पुलिस ने ब्लॉक कराया. ठग स्टार इंडिया कंपनी के अधिकृत हॉट स्टार, लाइव कंटेंट से ठगी कर रहे थे. एप डाउनलाउड करने की सब्सक्रिप्शन 300 से 500 रुपए तक थी. पुलिस को पता चला कि बैंक खातों को किराए पर लेकर बदले में 25 प्रतिशत कमीशन दिया जा रहा है. आगरा पुलिस सब्सक्रिप्शन फीस देकर यूजर बनी थी. यूजर बनने पर जालसाजों के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ. 6000 से अधिक बैंक खाते पुलिस ने ब्लॉक कराए हैं. VPAखातों से भी करोड़ों की ठगी की जा रही थी. आगरा पुलिस ने साइबर क्राइम सेल टीम को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है. आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंद्र सिंह खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे.

Mukhtar Ansari News: बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिलेगी बेल? इलाहाबाद HC 25 सितंबर सुनाएगी फैसला.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *