Agra Police Arrested Foreign nationals cheated people by creating fake websites ann
Agra Cyber Fraud: आगरा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले विदेशी ठग का खुलासा किया है जो ऑनलाइन सामान भेजने के लिए लोगों को शिकार बनाया करते थे. सामान का ऑर्डर और पैसा ट्रांसफर हो जाने के बाद संपर्क बंद कर देते थे. ऑनलाइन ठगों की शिकायत आगरा के साइबर थाने में हुई तो आगरा साइबर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर उसे ट्रैक करने की प्रयास किया, तब जाकर उनकी लोकेशन मिली , पकड़े गए दोनों ठग विदेशी नागरिक हैं.
आगरा पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है, जो लोगों को खाद्य सामग्री से संबंधित सामान के साथ साथ आयरन अल्युमिनियम जैसी महंगी चीज देने के लिए संपर्क करते थे और लोगों से लाखों रुपए लेने के बाद संपर्क बंद कर देते थे. पकड़े गए दोनों विदेशी साइबर फ्रॉड कैमरून के निवासी हैं और स्टूडेंट विजा पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रहे थे. साइबर ठग अब तक करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.
विदेशी ठग कर चुके हैं 15 करोड़ की ठगी
आगरा के खाद्य व्यापारी ने जुट के कट्टे मांगने के लिए ऑनलाइन साइड पर संपर्क किया था. ऑनलाइन साइट पर जब सर्च किया गया तो व्यापारी ने जुट के कट्टों का ऑर्डर दे दिया और करीब 8 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन न जुट के कट्टे आए और न ही पैसे वापस आए, इसके बाद व्यापारी ने आगरा के साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई. व्यापारी की शिकायत पर आगरा के साइबर थाना में शिकायत दर्ज की और साइबर सेल, सर्विलांस टीम जांच पड़ताल में जुट गई.
आगरा के थाना साइबर सेल में व्यापारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की और जिस वेबसाइट के जरिए आर्डर दिया गया था उसको ट्रैक करना शुरू कर दिया. वेबसाइट की लोकेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा में मिली. आगरा पुलिस, साइबर सेल और सर्विलांस टीम में नोएडा पहुंचकर लोकेशन पर जांच पड़ताल शुरू की तो वहां दो विदेशी लोग गिरफ्त में आए. पकड़े गए विदेशी लोगों से पूछताछ की तो मामला खुलना शुरू हो गया.
फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे ठगी
पकड़े गए दोनों विदेशी कैमरून के रहने वाले हैं और करीब 3 साल पहले स्टूडेंट वीजा पर पढ़ने के लिए भारत आए थे और नोएडा में रह रहे थे. यह वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करते हैं. एल्मोनियम कॉपर जैसी चीजों की डिलीवरी देने के लिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. ठगों के कब्जे से एक ऑडी कार, लैपटॉप, मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस के हाथ वह चैटिंग भी लगी है जिसके जरिए लोगों को झांसा देकर शिकार बनाते थे. पुलिस ने दोनों विदेशी ठगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Nainital News: महिला वन दरोगा ने रेंजर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने जांच के लिए बनाई टीम