Agra News Tourist Visit at Taj Mahal dressed as Lord Shiva CISF arranged Taj Darshan ann
Taj Mahal News: संगमरमरी इमारत ताजमहल को लेकर आए दिन नए विवाद सामने आते रहते है जिसकी वजह से यह इमारत दुनियाभर में चर्चाओं में रहती है. ताजमहल को लेकर कई प्रकार के दावे किए गए है. आए दिन नई नई वीडियो वायरल होती है. कुछ संगठन ताजमहल के तेजोमहालय होने का भी दावा करते है. ताजमहल को लेकर वीडियो आए दिन वायरल होते है, कभी ताजमहल में रील बनाने के वीडियो वायरल होते है और कभी अजीब गरीब नजारे वाले वीडियो वायरल होते है. शनिवार को आगरा में कई वीडियो वायरल हुए जिसमें एक पर्यटक की भेष भूसा चर्चाओं की वजह बन गई.
ताजमहल आए पर्यटक का भेष भूसा देखकर लोग चौंकने लगे और सेल्फी लेने लगे. ताजमहल दीदार को आए पर्यटक ने भगवान शिव का भेष लिया हुआ था. साथ ही हाथ में त्रिशूल और डमरू था जिसे देखकर एएसआई और सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी चौंक गए. भगवान शिव का भेष लिए पहुंचे पर्यटक को सीआईएसएफ ने प्रवेश नहीं दिया. काफी समय तक पर्यटक इंतजार करता रहा फिर त्रिशूल और डमरू जमा करा कर ताजमहल में प्रवेश दिया. त्रिशूल और डमरू को रखकर पर्यटक ने ताजमहल भ्रमण किया. भगवान शिव का भेष लिए पर्यटक को ताजमहल सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने अपने सामने ताजमहल भ्रमण कराया जिसका वीडियो वायरल है.
मध्य प्रदेश का रहने वाला है पर्यटक
ताजमहल भ्रमण को आए पर्यटक ने बताया है कि मेरा नाम आदि देव है और नर्मदा घाट मध्य प्रदेश से आया हु, में देखना चाहता हु ताजमहल में क्या है, ताजमहल कैसा है, ये हमारे देश की घरोहर है, पर जब में ताजमहल पर पहुंचा तो मेरा भेष देखकर मुझे रोक दिया गया. काफी देर तक मैने इंतजार किया फिर मुझसे कहा गया कि त्रिशूल और डमरू जमा करा दो, उसके बाद मुझे प्रवेश दिया गया, देश विदेश से लोग यहां आते है इसलिए मैं भी देखने आया था.
ताजमहल को तेजोमहालय वाले दावे पर पर्यटक ने कहा कि हम भगवान शिव के उपासक है और सनातन को जहां संदेह रहता है वहां सच होता है, सच एक न एक दिन सामने आता है, सच कभी छिपता नहीं है, सच को शुरू से ही दबाया गया. समय लगेगा पर सत्य उजागर होगा और सबके सामने आएगा.
ये भी पढ़ें: शाही जामा मस्जिद में सफाई कर्मचारी के साथ ASI पहुंची, कल से होगा रंगाई पुताई का काम