Agra Mining mafias emboldened constable surrounded shot criminals police searching ann
Agra Firing News: आगरा में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि खाकी का खौफ भी नजर नहीं आता है. खनन माफिया ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी जो कांस्टेबल के सिर में लगी है. घायल अवस्था में हिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वही क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई. दरअसल मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र का जहां आज सुबह बालू से भरे अवैध ट्रैक्टर ट्राली को रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की थी. खेरागढ़ क्षेत्र में अवैध बालू खनन के मामले प्रकाश आते रहते है पर खनन पर लगाम नहीं लगती है.
बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली का पुलिस पीछा कर रही थी. तभी ट्रैक्टर ट्राली से पुलिस की जीप को घेर लिया और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी गई. जिसमे एक कांस्टेबल के सिर में गोली है. खेरागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली निकल रहे है. सूचना पर थाना पुलिस ने बालू के ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया. पुलिस टीम द्वारा खुद घिरता देख बदमाशो ने ट्रॉली को ट्रैक्टर से अलग कर दिया और ट्रैक्टर लेकर कस्बे की भागने लगे , जब पुलिस की जीप ने पीछा किया तो पथराव कर दिया.
फायरिंग में कांस्टेबल अजय के सिर में लगी गोली
ट्रैक्टर से पुलिस की जीप को घेर लिया और लगातार कई राउंड फायरिंग की. पथराव और फायरिंग के बीच फंसी पुलिस टीम ने वहां से भागकर जान बचाई. इस दौरान बदमाशों की फायरिंग में कांस्टेबल अजय के सिर में गोली लग गई. तत्काल पुलिस ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया जहां कॉन्स्टेबल का इलाज चल रहा है. पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया जबकि बदमाश फरार हो गए.
जल्द आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
थाना खेरागढ़ क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की सूचना पर डीसीपी सोनम कुमार, एसीपी इमरान अहमद भारी बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फिर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे अवैध बालू के ट्रैक्टर ट्राली जा रहे थे. जिस पर पुलिस टीम ने रोका तो फायरिंग कर दी, जिसमे सिपाही घायल हुआ है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है. पूर्व में भी घटनाएं हुए है, जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें: UP News: OBC लिस्ट से बाहर होना चाहता है कहार समाज, इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका