Agra Manav Sharma Suicide Case Sister Akanksha tells Fear of tough divorce pro women law make him to die
Manav Sharma Suicide Case: पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंधों के कारण आगरा के मानव शर्मा नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली. मानव शर्मा ने आत्महत्या किन किन कारणों और परिस्थितियों में की इसको लेकर अब उसकी बहन आकांक्षा शर्मा ने खुलासा किया. आकांक्षा ने बताया कि मानव को अपनी पत्नी के अफेयर्स के बारे में पता चल चुका था, इसके बाद वह तलाक की अर्जी देने वाला था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा, “मानव शादी टूटने और तलाक को लेकर कानूनी बाधाओं के चलते बहुत परेशान चल रहा था. इसी साल जनवरी में उसे अपनी पत्नी के अफेयर्स के बारे में पता चला, जिसके बाद वह आपसी सहमति के बाद तलाक की अर्जी देने वाला था, लेकिन उसे ये कहा गया कि तलाक आसान नहीं होता. वह निकिता के अफेयर्स के कारण नहीं मारा बल्कि उसे ऐसा एहसास दिलाया गया कि तलाक आसान नहीं है और सभी कानून महिलाओं के पक्ष में होते हैं.”
‘शादीशुदा मर्दों को फंसाती थी निकिता और उसकी बहनें’
आकांक्षा ने बताया, “प्रिया नाम की एक महिला ने मानव को उसकी पत्नी निकिता और उसकी दो बहनों के बारे में बताया था. प्रिया ने आरोप लगाया कि तीनों बहनें शादीशुदा पुरुषों को अपने जाल में फंसाती है और उनकी जिंदगी बर्बाद कर देती है. यह बात पता लगने के बाद मानव ने जनवरी में भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन माता-पिता ने मुंबई आकर दोनों को इस मामले को सही ढंग से सुलझाने के लिए राजी किया, जिसके बाद वो बच गया. आकांक्षा ने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति के बाद तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला कर लिया था.”
मानव को धमकाया भी गया था
आकांक्षा नहीं यह भी बताया कि मानव को धमकाया गया था कि यदि वह निकिता से अलग होने की कोशिश करता है तो उसके घर वालों को बहुत पछताना पड़ेगा क्योंकि कानून व्यवस्था महिलाओं के पक्ष में है. इसके बाद मानव और उसकी पत्नी निकिता 23 फरवरी को मुंबई से आगरा लौटे और अगली सुबह तलाक के लिए वकील से मिलने वाले थे.
वकील से मिलने से पहले निकिता के परिवार से मिला था मानव
वकील से मिलने से पहले निकिता मानव को आगरा के बरहान लेकर गई थी, जहां उसके माता-पिता रहते हैं. आकांक्षा के मुताबिक, वहां भी मानव को धमकाया गया था और चेतावनी दी गई थी कि तलाक लेना एक आदमी के लिए बेहद मुश्किल होता है. मौत से एक दिन पहले मानव ने अपने पिता को बताया था कि निकिता ने बार-बार कहा है कि तलाक लेना उसके लिए बहुत मुश्किल होगा.
‘बहुत सेंसिटिव था मानव’
वहीं निकिता से जब यह पूछा गया कि क्या मानव उसे पीटता था? जवाब में निकिता ने कहा कि मानव बहुत ही सेंसिटिव था, वह एक कलाकार था, जिसे पेंटिंग करना और गिटार बजाना पसंद था. वह कभी किसी को चोट नहीं पहुंचा सकता था. जो शख्स खुद अपनी जान लेना चाहता है उसे पर दूसरों को चोट पहुंचाने का आप कैसे लगाया जा सकता है.
24 फरवरी को किया था सुसाइड
आगरा के मानव शर्मा ने 24 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बाद आत्महत्या कर ली. जान लेने से पहले मानव ने अपनी पत्नी पर किसी और के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे और एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. मानव के पिता की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन इसमें अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Birthday: बिहार सीएम नीतीश कुमार और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई