Agra Divisional Commissioner And DM Inspected Preparations For Taj Mahotsav 2024 ANN
Agra Taj Mahotsav 2024: आगरा में ताज महोत्सव 17 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगा. बुधवार को ताज महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी शिल्पग्राम पहुंचे. उन्होंने ताज महोत्सव की तैयारी का बारीकी से जायजा लिया. आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. ताज महोत्सव में देश भर की कलाओं का संगम देखने को मिलता है. हस्तशिल्प, हस्तकला, फर्नीचर और कपड़ों के स्टाल लगते हैं.
10 दिवसीय रंगारंग ताज महोत्सव
ताज महोत्सव में लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलता है. इस बार 300 से अधिक स्टॉल लगने की उम्मीद है. ताज महोत्सव में बॉलीवुड के कलाकार भी चार लगाते हैं. कलाकारों के लिए मंच को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को समय से ताज महोत्सव की तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जिला प्रशासन भव्य रूप में ताज महोत्सव का आयोजन करता है. इस बार ताज महोत्सव की थीम समृद्धि और संस्कृति रखा गया है.
मंडलायुक्त-डीएम ने लिया जायजा
मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी ने मुख्य मंच, फूड कोर्ट और हैंडीक्राफ्ट के लगाए जानेवाले स्टालों का भी अवलोकन किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि ताज महोत्सव की तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाएगी. ताज महोत्सव का आयोजन 10 दिनों तक किया जाएगा. 10 दिवसीय ताज महोत्स का लुत्फ लेने बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है. ताज महोत्सव के आयोजन को धूमधाम से मनाए जाने की कवायद में प्रशासन जुटा हुआ है. भारी भीड़ के मद्देनजर शिल्पग्राम जाने वाले रास्ते को ट्रैफिक फ्री किया जा रहा है. ताज महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए पहली बार नए प्रयोग भी किए गए हैं. गर्ल्स बाइक रैली, ताज कार रैली ,काइट फेस्टिवल, हॉट एयर बैलून, हेरिटेज वॉक, फ्लावर शो का सैलानी लुत्फ उठा सकेंगे.