Agra Dispute In Wedding Ceremony Over Kala Jamun Six People One Woman Injured
Agra News: आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में रविवार (19 नवंबर) को देर रात्रि शादी समारोह में कथित रूप से गुलाब जामुन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. जिसमें एक महिला समेत छह लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि शमसाबाद कस्बं के नयाबांस रोड स्थित संतोषी माता के मंदिर के पास एक शादी समारोह में दावत चल रही थी, उसी दौरान गुलाब जामुन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो संघर्ष में बदल गया.
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भेजा . शर्मा ने बताया कि दावत में आगंतुक गौरीशंकर शर्मा पक्ष की ओर से दावत देने वाले पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दरअल उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र में शादी समारोह था, जिसमें रसगुल्ले कम पड़ गए. इसको लेकर दो पक्षों में बात इतनी बढ़ गई कि फंक्शन के बीच ही झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए.
दिनांक 19.11.2023 की रात्रि में थाना शमशाबाद क्षेत्रांतर्गत शादी में रसगुल्ले को लेकर दो पक्षों में मारपीट के प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल/उपचार कराया गया है एवं तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त संबंध में ACP फतेहाबाद की बाइट। pic.twitter.com/puW5F7yjAG
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) November 20, 2023
गुलाब जामुन को लेकर दो पक्षों में झड़प
आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में एक शादी समारोह में दावत चल रही थी. तभी खाने के दौरान गुलाब जामुन को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग अपस में भीड़ गए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल लिए अस्पताल में भेजा. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले भी आगरा में हुआ था विवाद
बता दें कि कुछ महीने पहले भी उत्तर प्रदेश के आगरा मेंरसगुल्ले कम पड़ने की वजह से फंक्शन के बीच ही चाकू-चम्मच चल गए थे. जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आईं थी. वहीं, एक बाराती की मौत भी हो गई थी. दरअसल खदौली के रहने वाले वकार के बेटे जावेद की शादी हो रहा था. शादी समारोह के बीच देर रात रसगुल्ले को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ दी देर में चाकू और चम्मच हथियार बन गए थे. इस लड़ाई में कई लोग घायल हो गए थे. जिनको अस्पताल भर्ती करवाया गया था. तो वहीं इलाज के दौरान 20 वर्षीय सनी ने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें: UP News: हलाल सर्टिफिकेट मामले में योगी सरकार पर भड़के शफीकुर्रहमान बर्क, सपा सांसद बोले- ‘एंटी मुस्लिम हैं ये’