Agra 8 year old minor gir raped by her neighbour police started investigation ann
Agra Rape Case: आगरा में मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां 8 वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोसी ने ही हवस का शिकार बनाया है. मासूम बच्ची को पड़ोसी युवक ने ही अपने घर में निशाना बनाया और रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक ने मासूम को डराया धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी. मामला थाना क्षेत्र ताजगंज का है.
थाना ताजगंज क्षेत्र में एक 8 वर्षीय मासूम को पड़ोसी युवक ने अपने ही घर में रेप का शिकार बना लिया. मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने मासूम को डराया धमकाया और गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी. इससे मासूम डर गई और सहम गई. आरोपी युवक मासूम को अपने घर से बाहर भेजना चाहता था पर मासूम की तबीयत खराब होती गई.
तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचा आरोपी
आरोपी युवक ही मासूम को अस्पताल लेकर गया और डॉक्टर को बताया कि ये मेरे घर में खेलने आई और सीढ़ियों से गिर गई. मासूम के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए और डॉक्टर से मासूम को हालत की जानकारी की. मासूम की हालत देख डॉक्टर को शक हुआ. मासूम से डॉक्टर्स काफी देर तक बात करते रहे पर डरी हुई मासूम कुछ नहीं बोल रही थी. काफी देर के बाद मासूम ने घटना बताई. मासूम के परिजन ने मासूम के साथ हुए रेप की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
मासूम का कराया जा रहा मेडिकल
इस मामले में एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि घटना 27 अगस्त की है. पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि एक बच्ची के साथ रेप किया गया है और बच्ची अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम का मेडिकल कराया जा रहा है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का पुतला जलाने पहुंचे किसान नेता, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे अन्नदाता