After the Waqf Bill One Nation One Election Turn Know what instructions JP Nadda gave to the party MPs ANN
One Nation One Election: वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार का एजेंडा साफ है. संसद के बचे हुए सत्र में ही इस बिल को पास कराया जा सकता है. इसके बाद सरकार वन नेशन वन इलेक्शन पर काम करना शुरू कर देगी. बीजेपी सांसद एक देश एक चुनाव को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में इसको लेकर निर्देश दिए हैं. बीजेपी के सांसद पार्टी कार्यक्रम की बजाय सामाजिक बैठकों में एक देश एक चुनाव पर चर्चा करेंगे और लोगों से फीडबैक लेंगे.
जेपी नड्डा ने दिए ये निर्देश
सरकार वक़्फ़ बिल संसद सत्र के बचे हुए समय में पारित करना चाहती है. बीजेपी सांसदों को दिए गए निर्देश से साफ़ है कि इसके बाद एजेंडे पर एक देश एक चुनाव से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक है जिसको लेकर फिलहाल जेपीसी में मंथन चल रहा है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष की ओर से सांसदों को पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर 6 से 13 अप्रैल तक और अंबेडकर की जयंती पर 14 से 23 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
बीजेपी के स्थापना दिवस में दिखेगी राम नवमी की झलक
इस बार बीजेपी स्थापना दिवस यानी छह अप्रैल को रामनवमी भी है. जाहिर है इस संयोग की झलक बीजेपी स्थापना दिवस समारोहों में खूब दिखेगी. इसके साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर देश भर में कार्यक्रम और संविधान पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए बीजेपी दलित समाज को साधने की कोशिश करेगी. लोकसभा चुनाव के समय से ही कांग्रेस ने अंबेडकर और संविधान के मुद्दे पर बीजेपी के ख़िलाफ़ खूब अभियान चलाया हुआ है.