News

After the order of the Supreme Court the Central Government showed strictness regarding pollution issued a gazette notification ANN


Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सख्त रुक अख्तियार किया है. सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर पराली जलाने वालों पर जुर्माने की राशि 2 गुना कर दी है.

2 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों पर अगर पराली जलाने का मामला बनता है तो उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा, जबकि दो एकड़ से 5 एकड़ तक वाले किसानों को पराली जलाने का दोषी पाए जाने पर 10000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसी तरह 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को यह जुर्माना 30000 तक भुगतना पड़ सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया था निर्देश

पिछले कुछ सालों में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर पराली जलाई जाती है, जिसका नुकसान दिल्ली और एनसीआर के लोगों को उठाना पड़ रहा. दिल्ली में स्मॉग चैंबर बनने की वजह के पीछे पराली जलाने को भी माना जा रहा था. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि इसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.

जुर्माने की राशि को किया दोगुना  

भारत सरकार ने गत वर्ष पराली जलाए जाने की रोकथाम के लिए जुर्माना निर्धारित किया था, जिसे इस बार इस बार बढ़कर 2 गुना कर दिया गया. भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने आज गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 (2021 का 29) की धारा 25 की उपधारा (2) के खंड (एच) की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (पराली जलाने के लिए पर्यावरण मुआवजे का अधिरोपण, संग्रह और उपयोग) नियम, 2023 में संशोधन करने के लिए नियम बनाती है.

इन नियमों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (पराली जलाने के लिए पर्यावरण मुआवजे का अधिरोपण, संग्रह और उपयोग) संशोधन नियम, 2024 कहा जा सकता है. (2) ये आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से लागू होंगे.

ये भी पढ़ें: Supreme Court on LMV: अब LMV लाइसेंस धारक भी चला सकते हैं 7500 किलोग्राम तक के कमर्शियल वाहन, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *