Fashion

After The Incident Of Attempted Abduction Of Girl Students, The Entry Of Outside Vehicles Has Been Banned In JNU Campus From 10 Pm To 6 Am.


Delhi New: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित देश की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैम्पस में मंगलवार देर रात छात्राओं के अपहरण के प्रयास की घटना ने जेएनयू प्रशासन को हिला कर रख दिया है. इस घटना के बाद JNU प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रात के समय में कैम्पस के अंदर बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. एडमिनिट्रेशन की तरफ से जारी की गई एडवायजरी में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. छात्रों से कहा गया है कि कोई भी मेहमान या परिवार का सदस्य आने पर वे उनकी पहचान करें. इसके लिए छात्र को खुद मेन गेट पर आना होगा या फिर फोन से आगंतुक की पहचान करनी होगी. उसके बाद ही किसी को कैम्पस में प्रवेश दिया जाएगा.

छात्र कैंपस से बाहर परिचय पत्र लेकर ही निकलें

जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन ने एडवाजरी में कहा है कि पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया गया है. इसलिए सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. छात्र अपना परिचय पत्र साथ लेकर ही परिसर से बाहर जाएं. कैम्पस में प्रवेश करते समय छात्र अपना परिचय पत्र सुरक्षा में तैनात कर्मी को आवश्यक जरूर दिखाएं. परिसर में सुरक्षा बनाए रखने के लिए छात्र सहयोग करें.

कुलसचिव ने की घटना की निंदा

दो दिन पहले जेएनयू में घटी घटना पर कुलसचिव ने बयान जारी करते हुए कहा कि जेएनयू प्रशासन कल रात की घटना की कड़ी निंदा करता है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. जेएनयू प्रशासन जांच की प्रक्रिया में पुलिस के साथ समन्वय कर रहा है. वारदात में लिप्त युवकों को सख्त सजा दिलाने ‍की पुलिस से सिफारिश की गई है. कुलसचिव कहा की इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी किसी के पास है तो वे फौरन सुरक्षा शाखा के नंबरों (011- 26742878, 011-26704742) पर संपर्क करें. साथ ही कोई मामला सामने आने पर सुरक्षा कर्मियों को उसकी जानकारी दें. जेएनयू प्रशासन ने सभी छात्रों को सतर्क रहने को कहा है. परिसर में सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए जेएनयू प्रशासन प्रतिबद्ध है. हिंसक वारदात और यौन शोषण जैसे मामलों में लिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

घटना को लेकर छात्र संगठनों में उबाल

वहीँ इस घटना को लेकर छात्र संगठनों में काफी रोष है. जेएनयूएसयू एवीपी इकाई ने इस घटना के विरोध में साबरमती ढाबा से मेन गेट तक मार्च निकाला और समावेशी परिसर के माहौल की मांग और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. सभी छात्रों ने जेएनयू प्रशासन से सुरक्षा विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च स्तर पर बढ़ाए जाने की मांग की. उन्होंने घटना की पुनरावृत्ति को रोकने को लेकर सुरक्षा प्रमुख के इस्तीफे की मांग के साथ सुरक्षा उपायों के सख्ती से कार्यान्वयन की मांग की है.

यह भी पढ़ें:  IB Schools Delhi: दिल्ली में IB स्कूल का क्यों बढ़ रहा है क्रेज, CBSE और अन्य बोर्ड से कैसे है अलग?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *