After Snowfall Winters Arrive Early In Jammu Kashmir Tourist And Locals Happy ANN | कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी, पर्यटकों ने कहा
15 अक्टूबर से राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर के अधिकांश मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और पीर पंजाल रेंज, मुगल रोड, पीर की गली, तंगधार, माछिल, गुरेज, सोनमर्ग, जोजिला जैसे ऊपरी इलाकों में अच्छी बर्फ हुई है.