After Entry Of Ajit Pawar, The Seating Arrangement In The Assembly Changed, Gulabrao Patil, Dada Bhuse, Sanjay Rathore Of Shinde Group In The Back Row
Maharastra Politics: अजित पवार (Ajit Pawar) के सरकार में शामिल होने के बाद बदलाव दिखना शुरू हो गया है. पहले तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ग्रुप के कई विधायकों को मंत्री पद की आस छोड़ने पड़ी. अब विधानसभा में बैठने की व्यवस्था भी बदल गई है. गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे और संजय राठौड़ जो शिंदे गुट के विधायक हैं, अब उन्हें दूसरी लाइन में बैठना होगा. अजित पवार के सरकार में शामिल होने से पहले ये तीनों पहली कतार में बैठते थे. अब गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे और संजय राठोड़ की जगह अजित पवार, दिलीप वल्से पाटिल और हमन मुश्रीफ बैठेंगे. पहले दस मंत्री पहली कतार में बैठते थे अब 12 मंत्री विधानसभा में सीटों की पहली कतार में बैठेंगे.
पहली कतार में कौन-कौन बैठेगा
सीएम एकनाथ शिंदे
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
डिप्टी सीएम अजित पवार
छगन भुजबल
राधाकृष्णा विखे पाटिल
सुधीर मुनगंटीवार
दिलीप वल्से पाटिल
विजयकुमार गवित
हसन मुश्रीफ
अब्दुल सत्तार
चंद्रकांत पाटिल
गिरीश महाजन
आदित्य ठाकरे-अजय चौधरी की सीटें चंद्रकांत पाटिल-गिरीश महाजन को
एनसीपी (NCP) के शामिल होने के बाद विपक्ष में रहे आदित्य ठाकरे और अजय चौधरी की सीटें चंद्रकांत पाटिल और गिरीश महाजन को दे दी गई हैं. विपक्षी नेताओं की बेंच पर- नरहरि जिरवाल, विपक्ष के नेता की खाली सीट को अलग रखा गया है. उसके बाद बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, जयंत पाटिल, अजय चौधरी, आदित्य ठाकरे बैठेंगे. छगन भुजल और दिलीप वल्से पाटिल पहले विपक्षी नेताओं की बेंच की पहली कतार में बैठते थे, अब सत्ताधारी पार्टी की पहली कतार में बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: अजित पवार गुट मिलने पहुंचा तो शरद पवार ने क्या पूछा? जयंत पाटिल ने बता दी अंदर की बात