After A Long Time, Shikhar Dhawan Spoke To His Son Zoravar On Video Call, It Will Touch Your Heart.
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी शिखर धवन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शिखर धवन अपने बेटे से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को @mufaddal_vohra नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर की गई है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- शिखर धवन फेसटाइम (वीडियो कॉल) पर अपने बेटे जोरावर के साथ बात करते हुए. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें
तस्वीर देखें
Shikhar Dhawan on facetime with his son, Joravar. pic.twitter.com/TvNNzBq2pe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2023
तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर पर 4 लाख से ज़्यादा लोगों के व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस तस्वीर को देखने के बाद दिल दुख रहा है. एक पिता को अपने बेटे से मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- शिखर धवन की कहानी काफी इमोशनल है. ऐसा किसी के साथ ना हो.
गौरतलब है कि शिखर धवन का अभी तलाक हुआ है. दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर शिखर धवन को उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने माना कि याचिकाकर्ता (शिखर धवन) क्रूरता के आधार पर तलाक के हकदार है. कोर्ट के उनकी 11 साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए कहा, “इसमें कोई विवाद नहीं है कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए सहमत हुए थे और उनकी शादी बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है और वे अगस्त 8, 2020 से पति-पत्नी के रूप में नहीं रह रहे हैं.”
शिखर धवन अपने बेटे से बहुत ही ज़्यादा प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा बेटे जोरावर की तस्वीरें और रील्स शेयर करते रहते हैं. ऐसे में कई दिनों से वो बेटे से मिल नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं.