'AEN और XEN को तुरंत घर भेजो', जलदाय विभाग के अभियंता को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई फटकार
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अधिकारियों पर भड़क उठे. उन्होंने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता को फोन पर फटकार लगाई. शेखावत ने कहा कि गलत काम करने वाले एईएन और एक्सइएन को घर भेजो. अपने आप ठीक हो जाएंगे. उन्होंने समस्या का तुरंत समाधान करने को कहा. मामला जल जीवन मिशन अंतर्गत नल से जल योजना में लापरवाही का था. हरदेवराम बिश्नोई की शिकायत मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के पास पहुंची थी.</p>
<p style="text-align: justify;">शिकायतकर्ता ने बताया था कि जोधपुर के अंनवाना गांव में हर घर जल योजना का एक भी कनेक्शन नहीं पहुंचा है. जलदाय विभाग के अभियान की कमी को सुनकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी चौंक गए. केंद्रीय मंत्री के निवास पर हरदेवराम बिश्नोई के साथ प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था. लोगों ने ने बताया कि बावडी में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन की सुविधा से वंचित रखा गया है. उन्होंने शिकायत का संज्ञान लेकर जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता को फोन लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भड़के </strong></p>
<p style="text-align: justify;">फोन पर केंद्रीय मंत्री ने मुख्य अभियंता को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से काम करने वाले एईएन और एक्सइएन घर भेजे जाने पर अपने आप ठीक हो जाएंगे. उन्होंने नल से जल योजना में कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया. बता दें कि मोदी सरकार-2 में आम जनता के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुख्य अभियंता को फोन पर फटकारा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्रालय के प्रमुख बने. उस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. जल जीवन मिशन के तहत केंद्र ने 7000 करोड़ रुपये राजस्थान की गहलोत सरकार को दिए थे. हर घर जल योजना के मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कई आरोप लगाए गए. उन्होंने बयान दिया कि केंद्र ने राजस्थान सरकार को 7000 करोड रुपये जल जीवन मिशन के लिए दिए हैं. कांग्रेस सरकार ने अभी तक कुछ काम शुरू नहीं किया है. </p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/4hupTptZj0M?si=K_YibQSOnKf7ulbh" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="सिरोही में पत्नी को भगाने के शक में धारदार हथियार से साढू की हत्या, कैसे दिया वारदात काे अंजाम?" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-man-murder-brother-in-law-in-sirohi-suspicion-of-abducting-his-wife-ann-2904555" target="_self">सिरोही में पत्नी को भगाने के शक में धारदार हथियार से साढू की हत्या, कैसे दिया वारदात काे अंजाम?</a></strong></p>
Source link