Fashion

Admission starts for fine art course in Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University ann


Kanpur News: क्या आप एक बेहरत भविष्य की तलाश में हैं और अपने आने वाले कल को लेकर परेशान है. अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है.  कानपुर यूनिवर्सिटी ने युवाओं के भविष्य को बेहतर करने के लिए फाइन आर्ट्स के विभिन्न कोर्स शुरू किया है. विद्यार्थी के पास बेहरत कैरियर के रूप में अपने  रचनात्मक गुणों को रंग भरने का सुनहरा मौका है. इसके लिए वे 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. छात्र को 12वीं पास होना जरूरी है.

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के युवाओं के लिए बेहरत कैरियर है. अब ये कोर्स कानपुर विश्वविद्यालय में आधुनिकता के साथ कराए जा रहे हैं. जिसमे बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स, पेंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के चार पाठ्यक्रम हैं. चित्रकला, एप्लाइड आर्ट्स, मूर्ती कला है जिनकी जानकारी बारीक से बारीक पहलुओं पर दी गई है.

क्या है इस कोर्स की खासियत
समय के साथ इस कोर्स की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में अब संभावनाएं भी बढ़ रही है. क्रिएटिव आर्ट्स में पैसा और शोहरत दोनो ही मिल रही है. कला का अक्षम अब मेडिटेशन में भी किया जा रहा है जिससे तनाव भी कम होता है. इस क्षेत्र में युवाओं के लिए संभावनाएं अपार हैं. विजुअल आर्ट्स की मांग भी बहुत हो रही है. इस कोर्स को करने के बाद ग्राफिक्स डिजाइनर, आर्ट्स हिस्टोरियन, गैलरी क्यूरेटर, एनिमेशन डिजाइनर के रूप में अपने भविष्य को बनाकर पैसा भी कमाया जा सकता है.

Kanpur University में फाइन आर्ट्स कोर्स के लिए 30 जुलाई तक लें एडमिशन, जानें फीस और सब कुछ

कानपुर विश्विद्यालय ने छात्रों के लिए 5जी डिजिटल बोर्ड, कंप्यूटर लैब, पेंटिंग स्टूडियों, मूर्ती कला स्टूडियों, जो की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस कोर्स को करने के लिए युवाओं को  बीएफए कोर्स के लिए 120 सीटें मिलेंगी तो वहीं एमएफए कोर्स के लिए यहां 70 सीटें उपलब्ध हैं. इसके साथ ही फीस की बात करें तो बीएफए कोर्स की वार्षिक फीस आपको 29040 रुपये देनी होगी. एमएफए कोर्स को लेकर 42200 रुपये फीस देनी होगी. इस फील्ड में 3 से 15 लाख तक की सलाना कमाई की उम्मीद है. इसके साथ ही अनुभव के साथ आय में बढ़ोत्तरी होती जाएगी. कुछ डिजायनर इस फील्ड में 60 लाख रुपया सालाना तक कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, इन छह जिलों भारी बारिश की संभावना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *