Aditya Thackeray targeted BJP on post of Lok Sabha Speaker Om Birla Maharashtra News
Maharashtra News: बीजेपी सांसद ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा का स्पीकर बनाया गया है. वहीं अब इसको लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आदित्य ठाकरे ने संविधान और लोकतंत्र को लेकर भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
आदित्य ठाकरे ने एक्स हैंडल पर लिखा, “यह शर्मनाक है कि जिस शासन ने देश पर अघोषित आपातकाल लगाया और उसे घोषित करने की हिम्मत भी नहीं जुटाई, वह इस बारे में बोल रहे हैं. यह वही शासन है जो हमारे संविधान और हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रहा है. वे हमें अतीत के लिए और कितना लड़ते रहने देंगे? हमारे युवा राष्ट्र को अपने भविष्य के लिए, सबके लिए, एक साथ लड़ना होगा.”
It’s shameful that a regime that imposed an undeclared emergency on the country, and didn’t even have the guts to declare it, is speaking about it.
It is the same regime that is posing a threat to our constitution and our democracy.
How much more will they keep us fighting…
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 26, 2024
इससे पहले आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने से संसद में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज बुलंद होगी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका पहले से निभा रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह जल्द ही केंद्र में सरकार बनाएगा.
उन्होंने कहा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद का उत्तरदायित्व संभालने के लिए राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं। देश के लोगों ने तानाशाही और नफरत की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ वोट दिया है और (उनकी) यह भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि राहुल जी उन लोगों की आवाज बनेंगे जिन्हें सुना नहीं जाता है.” उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना, महा विकास आघाडी का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल हैं.
लोकसभा सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार, संसद के निचले सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी. राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नौ जून, 2024 से प्रभावी रहेगा.
ये भी पढ़ें