Adhir Ranjan Chowdhury Suspension Lok Sabha Privilege Committee 30 August Ann
Adhir Ranjan Chowdhury Suspension: कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने 30 अगस्त को तलब किया है. संसद से सस्पेंशन के मुद्दे पर उनकी सफाई मांगी गई है. इससे पहले 18 अगस्त को अधीर रंजन चौधरी को लेकर विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई थी और उसमें फैसला किया गया था कि उनको अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा.
अधीर रंजन चौधरी को संसद के मानसून सत्र के दौरान एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था. कांग्रेस सांसद पर सदन की गरिमा के खिलाफ काम करने का आरोप है. इसके साथ ही कमेटी ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी उनकी शिकायत पर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है.
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का मामला
बीजेपी सांसद ने अपनी शिकायत में बिहार, पटना पुलिस (पटना एडमिनिस्ट्रेशन) पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया था. 30 अगस्त को उन्हें उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.
बीजेपी सांसद राजू विस्ता का मामला
संसद की विशेषाधिकार समिति ने बीजेपी सांसद राजू विस्ता की ओर से उनके इलाके में दिशा की मीटिंग नहीं बुलाए जाने के शिकायत के आरोप पर दार्जिलिंग के डीएम, कालिमपोंग के डीएम, नॉर्थ दिनाजपुर के डीएम को तलब किया है. 30 अगस्त को ही इन सभी अधिकारियों को तलब किया गया है.
इंडिगो एयरलाइंस के एमडी को भी किया तलब
वहीं, इसी तारीख को इंडिगो एयरलाइंस के एमडी राहुल भाटिया को भी तलब किया है. कई सांसदो ने इंडिगो एयरलाइंस पर सांसदो को मिलने वाले प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है. इस मामले पर अपनी बात रखने के लिए राहुल भाटिया को 30 अगस्त को तलब किया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी या कोई और गांधी लड़े..’, जानें अब अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?