News

Adhir Ranjan Choudary Suspended From Lok Sabha For Alleged Misconduct – कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, लगा मिसकन्डक्ट का आरोप


कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, लगा मिसकन्डक्ट का आरोप

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री पर हमला करने और मंत्रियों को परेशान करने के आरोप में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को आज सदन से निलंबित कर दिया गया. यह पहली बार था जब लोकसभा में कांग्रेस के नेता को निलंबन का आदेश मिला है. यह मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को गुरुवार को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया. उन पर लोकसभा में मिसकंडक्ट का आरोप लगा है. अधीर रंजन चौधरी का मामला प्रिविलेज कमेटी को सौंपा गया है. जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक उनको लोकसभा से निलंबित किया गया है.

लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक प्रस्ताव पेश किया कि, “इस सदन ने सदन और अध्यक्ष के अधिकार की घोर उपेक्षा करते हुए अधीर रंजन चौधरी के घोर, जानबूझकर और बार-बार किए गए कदाचार को गंभीरता से लिया है और निर्णय लिया है कि उनके कदाचार के मामले को कमेटी में भेजा जाए. सदन की विशेषाधिकार समिति को आगे की जांच करने और सदन को रिपोर्ट देने तक के लिए अधीर रंजन चौधरी को सदन से निलंबित किया जाना चाहिए.”

अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ANI से कहा, “डेरेक ओ’ब्रायन की निलंबन प्रक्रिया, लोकसभा में AAP सांसद (सुशील कुमार रिंकू) का निलंबन और अब कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन की प्रक्रिया..बीजेपी अपनी आवाज उठाने में I.N.D.I.A. के लिए बाधाएं पैदा कर रही है. लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे, हम आगे बढ़ेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे. हम अपने अधिकारों और लोगों के मुद्दों के लिए आवाज उठाएंगे और अंत में हम जीतेंगे.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *