News

Adhir Ranjan Asks Amit Shah In Lok Sabha Where Were You In Freedom Struggle HM Gives Funny Reply | लोकसभा में अधीर रंजन ने अमित शाह से पूछा


Amit Shah On Adhir Ranjan Chowdhury: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (6 दिसंबर) को निचले सदन में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो विधेयकों पर चर्चा के दौरान हल्के-फुल्के पल भी आए जब सांसदों को हंसते हुए देखा गया. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान सदन में बोल रहे थे तभी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कुछ ऐसा बोल दिया कि गृह मंत्री ने भी चुटकी ले ली.

गृह मंत्री के जवाब से सांसदों की छूटी हंसी

गृह मंत्री शाह ने मजेदार जवाब दिया, जिसके बाद सदन में मौजूद सांसदों की हंसी छूट गई. दरअसल, अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पाक अधिकृत कश्मीर का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को लेकर निशाना साधा.

गृह मंत्री ने कहा कि पंडित नेहरू जब प्रधानमंत्री थे तब पूरा कश्मीर जीते बगैर सीजफायर कर लिया गया था और हमारे मसले को संयुक्त राष्ट्र के अंदर ले जाने की बहुत बड़ी गलती की गई थी. गृह मंत्री शाह के बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति की. उन्होंने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री से पूछ लिया, ”जब आजादी की लड़ाई थी, आप कहां थे?” 

अधीर रंजन के इतना कहते ही गृह मंत्री शाह बोल उठे, ”मेरा जन्म नहीं हुआ था.” शाह के इतना कहते ही पास में सदन में मौजूद सांसदों हंस पड़े. आसन पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मुस्कुरा उठे. इस बीच अधीर रंजन से भी सत्तापक्ष के कुछ सांसद ने पूछ लिया कि आजादी की लड़ाई में आप कहां थे, यह भी सुनाई दिया, ”राहुल कहां थे.”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ली चुटकी!

वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ”माननीय गृह मंत्री जी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया था कि आजादी की लड़ाई के समय का पूरा स्टेटमेंट कोर्ट में दे दिया, अभी फिर दे देंगे.” उन्होंने चुटकी ली, ”(गृह मंत्री जी) बता दीजिए इनको एक बार, दूसरी गलती… दूसरा संदर्भ और कर दें आप.” इतने पर ठहाके लगने लगे. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ”गलती नहीं, संदर्भ, सॉरी…” 

इसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि एक ही गलती बताने से (कांग्रेस नेता) इतना तिलमिला गए. मैं सिर्फ दो ही बताना चाहता हूं, एक- पूरा कश्मीर जीते बगैर सीजफायर कर लिया और दूसरा- यूएन के अंदर हमारे मसले को ले जाने की बहुत बड़ी गलती की…”  

यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A. Meet: इंडिया गठबंधन की बैठक में कौन हुआ शामिल, कौन रहा नदारद, क्या हुई बात? जानें सबकुछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *