Adani Group Stocks Surge In Early Trade On February 2 Adani Ports Top Gainers On Nifty Adani Enterprises Adani Energy Solutions And Adani Green Energy Leading The Gains – Adani Group के शेयरों में शानदार बढ़त, Adani Ports बना NSE का टॉप गेनर स्टॉक
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप के शेयर (Adani Group Stocks) आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. शानदार तिमाही नतीजे के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी पोर्ट (Adani Ports) के शेयरों में जोरदार तेजी आई है. NSE पर अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर शेयर बन गया. देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) का शेयर 4.06 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के हाई लेवल 1,280 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें
वहीं, फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 3,184.95 के लेवल पर खुला और फिर 9 बजकर 45 मिनट के करीब
ये शेयर 1.25% की तेजी के साथ 3,208.50 पर कारोबार कर रहे हैं.
इसके अलावा अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी पावर के शेयरों में भी करीब 1 फीसदी की बढ़त हुई है.
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुना से अधिक होकर 1,888 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 28,827 करोड़ रुपये हो गयी. इसके साथ ही अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 65.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,208.21 करोड़ रुपये रहा है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)