News

Adani Green Energy Net Profit Rises By 51 Percent To 323 Crore Rupees



सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 214 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी Q1 FY24 हाइलाइट्स (YoY)

  • राजस्व 33% बढ़कर 2,176 करोड़ रुपये हो गया.
  • एबिटा 119% बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये हो गया.
  • एबिटा मार्जिन 57.9% के मुकाबले 95.6% पर आ गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि राजस्व और एबिटा में मजबूत वृद्धि मुख्य रूप से पिछले वर्ष की तुलना में 2,516 मेगावाट की क्षमता वृद्धि से प्रेरित थी. तिमाही के लिए नकद लाभ साल-दर-साल 55% बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी ने कहा कि एबिटा मार्जिन बेहतर संचालन और रखरखाव प्रक्रिया की वजह से है, जिसने कंपनी को कम संचालन और रखरखाव लागत पर उच्च बिजली उत्पादन हासिल करने में सक्षम बनाया है.

एजीईएल को तमिलनाडु विद्युत नियामक आयोग से कामुथी, तमिलनाडु में 47 मेगावाट परिचालन सौर परियोजना के लिए 5.1 रुपये प्रति यूनिट के बजाय 7.01 रुपये प्रति यूनिट के बिजली खरीद समझौते के टैरिफ को बहाल करने के लिए एक अनुकूल आदेश मिला है. कंपनी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप 103 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी और 14 करोड़ रुपये की आवर्ती (recurring) वार्षिक बढ़ोतरी होगी.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,404 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,701 करोड़ रुपये थी. अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि 8,316 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ वह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी हो गई है. अप्रैल-जून तिमाही में उसने 602.3 करोड़ यूनिट बिजली बेची जो पिछले साल के 355 करोड़ यूनिट की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंह ने बयान में कहा, ‘हमारी टीम के समर्पण ने लगातार मजबूत वित्तीय एवं परिचालन उपलब्धियां हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है.’

कंपनी ने वर्ष 2030 तक सौर, पवन एवं हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा) परियोजनाओं के जरिये अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 45 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

अदाणी ग्रीन के शेयर दोपहर 3:15 बजे तक 0.17% बढ़कर 1,094.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.58% की बढ़त थी. ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले एक विश्लेषक ने स्टॉक को बेचने की सलाह दी है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day

मणिपुर के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी, विपक्ष पीएम के बयान की मांग पर अड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *