Adani Enterprises Q1 Results: Margin Doubles, Profit Up By 44 Percent
नई दिल्ली:
अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा जून तिमाही में 44.4% उछला है. FY24 की पहली तिमाही में कंपनी को 676.93 करोड़ रुपये का मुनाफा देखने को मिला है. इस तिमाही में कंपनी की आय 25,438.45 करोड़ रुपये रही है.
यह भी पढ़ें
जून तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का EBITDA 44.85% बढ़कर 2,524 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी ने मार्जिन के फ्रंट पर शानदार प्रदर्शन किया है और इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन दोगुना होकर 4.26% से बढ़कर 9.92% पर पहुंच गया है.
अदाणी एंटरप्राइजेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
- मुनाफा 44.4% बढ़कर 676.93 करोड़ रुपये
- जून तिमाही में आय 25,438.45 करोड़ रुपये
- EBITDA 44.85% बढ़कर 2,524 करोड़ रुपये
- मार्जिन 4.26% से बढ़कर 9.92%
गुरुवार को नतीजों के बाद कंपनी का शेयर BSE पर 2.69% चढ़कर 274.9 पर बंद हुआ.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Featured Video Of The Day
दिल्ली सेवा बिल को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस से क्या कहा?