Actress Rhea Chakraborty Gets Delhi Police Summons In HIBOX APP Scam Case
Delhi Police Summons To Rhea Chakraborty: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. HIBOX ऐप के जरिए 500 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है. पुलिस ने उन्हें 9 अक्टूबर को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है.
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत चार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजा था लेकिन उनमें से कोई भी पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं आया. अब पुलिस एल्विश समेत सभी को एक बार फिर से नोटिस भेजेगी.
पुलिस ने यूट्यूबर्स या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अभिषेक मल्हान @ फुकरा इंसान, एल्विश यादव, लक्षय चौधरी और पुरव झा को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए थे. इस मामले में पुलिस को सैकड़ों शिकायतें मिली थी और करीब 500 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई थीं.
पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर हायबॉक्स मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश का लालच दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम (30) को गिरफ्तार कर लिया गया.
इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया
शिकायत के अनुसार, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने का प्रलोभन दिया.
20 अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया गया था. FIR की जांच के दौरान ये बात सामने आई थी कि HIBOX के खिलाफ साइबर थाना दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले में एक मामला पहले से दर्ज था. इस मामले में 09 पीड़ितों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी की गई थी. इस मामले की जांच भी IFSO को सौंपी गई. जांच जब आगे बढ़ाई गई तो NCRP पोर्टल पर इसी तरह की धोखाधड़ी के 488 और मामले भी लिंक किए गए. जिन बैंक खातों में एप्लिकेशन के जरिए पैसे पहुंचे थे उनकी डिटेल ली गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायक के पैर, वायरल हुई तस्वीर