Actress Revathy Sampath on her sexual assault allegations against Malayalam actor Siddique
Revathy Sampath: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री हलचल मची हुई है. एक्ट्रेस रेवती संपत ने AMMA (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इन आरोपों के बाद सिद्दीकी ने एमएमए के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.
मलयालम एक्ट्रेस रेवती संपत ने दावा किया है कि उनके पास सारे सबूत हैं. इसके बाद से ही मलयालम सिनेमा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल,एक्ट्रेस ने दावा किया है कि सिद्दीकी ने उनका यौन शोषण किया है.
एक्ट्रेस रेवती संपत ने लगाए गंभीर आरोप
हाल में ही एक्ट्रेस रेवती संपत ने AMMA (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के महासचिव सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह घटना तब हुई थी, जब मैं सिर्फ 21 साल की थी. शुरू में सिद्दीकी ने मेरे से फेसबुक पर संपर्क किया था. उन्होंने मुझे ‘मोल’ कहकर संबोधित किया था. यह शब्द केरल में एक युवा लड़की या बेटी को लेकर इस्तेमाल होता है. लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.’
सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए रेवती संपत ने कहा, ‘उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया है. उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया है. वो एक अपराधी है. मै एक समय पर भीर मानसिक आघात से गुजर चुकी हूं.’
Kerala | On her sexual assault allegations against Malayalam actor Siddique*, Actress Revathy Sampath alleges, “I had sought help but I did not receive any support. Nobody was there. No support groups were there for me…It’s not like I haven’t moved legally against this, I did…
— ANI (@ANI) August 25, 2024
‘मेरे पास हैं सभी सबूत’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने मदद मांगी थी लेकिन मुझे किसी ने सपोर्ट नहीं किया था. मेरी मदद करने के लिए मलयालम सिनेमा में कोई नहीं था. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैंने कानूनी तौर पर कोई कदम नहीं उठाया, मैंने एक बार कोशिश की थी, लेकिन जब मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुूई तो मैं दूसरी जगह नहीं जा सकी. ऐसे कठिन समय पर लोग सिर्फ आप को आश्वासन देते हैं, सुरक्षा नहीं. मैं सभी सबूतों के साथ सामने आने के लिए तैयार हूं, मेरे मैसेंजर और व्हाट्सएप पर मैसेज हैं.’