Fashion

Actress Ayesha Takia reacts to husband and Maharashtra MLA Abu Azmi Son Farhan Azmi being detained by Goa Police


Farhan Azmi-Ayesha Takia News: बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया ने गोवा में पति अबू फरहान आजमी और दो स्थानीय लोगों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. बता दें अबू फरहान आजमी महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के बेटे हैं. 

दरअसल, बीते शुक्रवार को गोवा पुलिस ने उन्हें दो स्थानीय लोगों के साथ गलत तरीके से गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद हिरासत में लिया था. पुलिस ने बताया कि दो स्थानीय नागरिक जियोन फर्नांडिस, जोसेफ फर्नांडिस के साथ फरहान आजमी और उनके ड्राइवर को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में पब्लिक प्लेस में हंगामा करने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. हालांकि ,कुछ देर बाद चारों को रिहा कर दिया गया.

इस पर अब फरहान आजमी की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें बताया कि परिवार ने क्या कुछ झेला. आयशा टाकिया ने यह भी दावा किया कि उनके पति और बेटे को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह बुली किया और घंटों तक प्रताड़ित किया. आयशा टाकिया के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने उनके पति और बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार चलाने के लिए कोसा. फरहान आजमी ने जब पुलिस को मदद के लिए बुलाया, तो उल्टा उन्हीं पर केस कर दिया गया.

आयशा टाकिया ने क्या कहा?
आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “यह हमारे परिवार के लिए यह एक भयावह रात थी. अभी-अभी यह पोस्ट देखा और सोचा कि यह शेयर करना जरूरी है. मैं सही समय पर और भी शेयर करूंगी. मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया और वो अपनी जान के लिए डरे हुए थे क्योंकि गोवा के लोकल गुंडों ने उन पर हमला किया, उन्हें धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया. उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की, जिसे मेरे पति ने अपनी और हमारे बेटे की सुरक्षा के लिए बुलाया था.”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि वो बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसते रहे. पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जबकि वास्तव में वह ही था, जिसने लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था.” आयशा टाकिया ने यह दावा भी किया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज के अलावा काफी वीडियो एविडेंस है, जो सारा सच सामने लाने के लिए काफी हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द न्याय होगा.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर कैंडोलिम में न्यूटन सुपर मार्केट के पास रात 11:12 बजे हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब आजमी की मर्सिडीज एसयूवी ने इंडिकेटर का उपयोग किए बिना लेन बदल ली. उसके पीछे चल रहे दो स्थानीय लोगों ने इस हरकत को लेकर उनसे बहस की, जिसके बाद दोनों के बीच बात गई और फिर इस मामले में और भी लोग शामिल हो गए, जिससे मामला और बिगड़ गया. इसी दौरान फरहान ने पुलिस को फोन किया और स्थानीय लोगों को पीछे हटने के लिए कहा. साथ ही बताया कि उनके पास लाइसेंसी बंदूक है.

ये भी पढ़ें: MVA में तय हो गया विपक्ष का नेता? उद्धव ठाकरे ने स्पीकर को भेजा ये नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *