Fashion

Action against Amin Pathan switched from BJP to Congress 18 cases registered ann


Ameen Pathan News: कोटा में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमीन पठान ने बीजेपी सरकार, प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी नेताओं पर कई आरोप लगाए हैं.

 

अमीन पठान ने स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, ”जैसे ही मैंने भारतीय जनता पार्टी छोड़ी और कांग्रेस ज्वाइन की उसके बाद से मेरे पर लगातार कार्रवाई हो रही है. मेरे फार्म हाउस पर और त्यागी जी के फार्म हाउस पर जो कार्रवाई की गई है उसकी मैं निंदा करता हूं.”

खातेदारी की जगह पर बना था फार्म हाउस, 1969 से हमारे पास है जगह
अमीन पठान ने कहा, ”जिस जमीन पर फार्म हाउस तोड़ा गया वह चार बीघा हमारी और चार बीघा त्यागी जी की खातेदारी की जगह है. यह जगह 1969 से हमारे पिता के समय से हमारे पास है. उसके अलावा कुछ जमीन करीब तीन बीघा जमीन वन विभाग का हमारे पास वर्षों से कब्जा चल रहा है, जो मकान ध्वस्त किए गए हैं वह भी करीब 25 सालों से बने हुए हैं.”

 

उन्होंने कहा कि में पुलिस प्रशासन और वन विभाग से कहना चाहता हूं कि कोटा में भी कई और अतिक्रमण है जो बीजेपी नेताओं के हैं.

बीजेपी के बडे नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई
उन्होंने कहा, ”बीजेपी नेताओं के पास भी कई बडे अतिक्रमण व अवैध जमीन है उन्हें क्यों नहीं तोड़ा जा रहा”. उन्होंने बीजेपी के बड़े राजनेताओं पर भी बिना नाम लिए आरोप लगाए. अमीन पठान ने कहा कि अनंतपुर में 500 मकान को तोड़ दिया गया गरीबों को बेघर कर दिया गया यह किसी भी रूप में उचित नहीं है.

बीजेपी नेता के दबाव में तोड़ दिए 500 मकान
पठान ने कहा, ” कार्रवाई का जवाब जनता देगी. एक महीना पहले 500 जो मकान तोड़े गए यह बीजेपी के नेताओं के दबाव में आकर के तोड़े गए, क्योंकि मैं और मेरे सहित कई नेताओं ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की है. मैं प्रशासन से पुलिस से वन विभाग के अधिकारियों से कहना चाहूंगा की निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए. दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही नहीं होनी चाहिए. भेदभावपूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए. राजस्थान की जनता इन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी.”

हमारा फार्म हाउस तोड़ा गया उसका हमें दुख नहीं
उन्होंने कहा ”हमारा फार्म हाउस तोड़ा गया उसका हमें दुख नहीं है लेकिन एक भी गरीब आदमी का कच्चा पक्का मकान टूटता है तो दुख होता है. आगे से कोई मकान नहीं टूटने देंगे और लड़ाई लड़ेंगे. प्रशासन बीजेपी नेताओं और सरकार के दबाव में आकर के काम नहीं करें. गरीबों के साथ यह सरकार अन्याय कर रही है.”

 

अमीन पठान के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज 
वन विभाग की जमीन पर कब्जा और अधिकारियों के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के मामले में अमीन पठान (55) पुत्र अमीर मोहम्मद, निवासी सरकारी स्कूल के पास झालावाड़ रोड अनंतपुरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली सहित गंभीर धाराओं के 18 प्रकरण दर्ज हैं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *