News

Acharya Pramod Krishnam targets Rahul Gandhi says Congress is anti national


Acharya Pramod Krishnam On Congress: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी  और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रीडर हैं जबकि अरविंद केजरीवाल लीडर हैं. उनका आरोप है कि राहुल गांधी केवल वही पढ़ते और बोलते हैं जो उन्हें पर्ची दिया जाता है. उन्होंने कांग्रेस को देश विरोधी और “सनातन विरोधी बताया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी की मौजूदा स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस का वजूद खत्म हो चुका है क्योंकि पार्टी आत्मचिंतन नहीं करती. अब कांग्रेस में वही लोग बचे हैं, जो राहुल गांधी की जी हुजूरी और नौकरी करते हैं. कांग्रेस देश के खिलाफ ,सनातन के खिलाफ और भारतीय जनमानस के खिलाफ है ,कांग्रेस देश विरोधी है.  

कांग्रेस नॉन सीरियस नेताओं का जमघट
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नॉन सीरियस नेताओं का जमघट है. जबतक कांग्रेस पर राहुल गांधी का साया है उसको कोई नहीं बचा सकता. वहीं, संभल विवाद पर उन्होंने कहा “संभल की धरती पर भगवान कल्कि का अवतार होगा ,जैसे जैसे खुदाई होगी वैसे – वैसे झूठ से पर्दा हटेगा. संभल भगवान कल्कि की धरती है. जबसे नरेंद्र मोदी जी के चरण संभल पर पड़े हैं संभल बदल गया है.

गांधी परिवार पर हमलावर हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम
बता दें की पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों लगातार गांधी परिवार पर हमलावर हैं, हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया था जिसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था की एक दिन समय निकालकर बांग्लादेश भी चले जाइए.

ये भी पढ़ें: Congress CWC Meet: संगठनात्मक सुधार, 26 जनवरी से ‘संविधान बचाओ पद यात्रा’, कांग्रेस CWC में कौन-कौन से प्रस्ताव हुए पास?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *