News

Acharya Pramod Krishnam Slams Ramji Lal Suman over Rana Sanga Veer Savarkar Comment Political Controversy | Veer Savarkar Controversy: राणा सांगा और वीर सावरकर को बताया गद्दार तो भड़क गए प्रमोद कृष्णम, बोले


Social Media Controversy: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘राणा सांगा और वीर सावरकर को गद्दार बताना बाबर की नाजायज औलादों की राष्ट्र विरोधी सोच का नतीजा है.’ इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है. कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे कट्टरपंथी सोच करार दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि वीर सावरकर की देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है जबकि कुछ ने कहा कि इतिहास को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए.

रामजी लाल सुमन के बयान से उपजा विवाद

बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में कहा था कि ‘राणा सांगा ही बाबर को इब्राहिम लोदी से लड़ने के लिए लाए थे तो अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग भी उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.’ उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में बवाल मच गया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी समेत कई संगठनों ने इसका विरोध किया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का अखिलेश यादव पर हमला

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अखिलेश यादव को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. सपा सांसद रामजी लाल सुमन एक दिन काल कोठरी में रहकर देखें तब उन्हें समझ आएगा कि वीर सावरकर ने क्या सहा था.’ उनके इस बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *