News

Acharya Pramod Krishnam advice to Amit Shah say Rahul Gandhi is saddened by the killing of Hezbollah Chief


Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सलाह देते हुए कहा कि अभी उन्हें राहुल गांधी पर हमले नहीं करना चाहिए. प्रमोद कृष्णम ने कहा, अभी राहुल गांधी हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर दुखी हैं. 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, हमास की बर्बादी पर भी राहुल गांधी बहुत दुखी हैं. नजदीकी लोगों पर हमले का समाचार आता है तो वह दुखी होते हैं. इसलिए अमित शाह को राहुल गांधी पर हमला नहीं करना चाहिए. 

महबूबा मुफ्ती पर क्या बोले प्रमोद कृष्णम?

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती प्रचार के न करने पर उन्होंने कहा, अभी इनका बस नहीं चल रहा है अगर इनका बस चले तो यह इजरायल के खिलाफ लड़ने चले जाएंगे. इनका बस चले तो यह AK 47 लेके हमास और हिजबुल्लाह के लिए लड़ने चले जाएंगे. 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, अभी हरियाणा का चुनाव बहुत सही चल रहा है. अगर राहुल गांधी हरियाणा चले गए तो हुड्डा जी की मेहनत को बर्बाद कर देंगे. हरियाणा में चुनाव नवरात्र के समय पर हैं और दुर्गा मां भी उनके साथ रहेंगी जो उनकी बात करता है और राहुल गांधी हमेशा दुर्गा मां का अपमान करते आए हैं. 

खरगे जी 100 साल तक जिएं- प्रमोद कृष्णम

पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर प्रमोद कृष्णम ने कहा, मैं उनकी लम्बी उम्र की कामना करता हूं. मै कामना करता हूं कि खरगे साहब 100 साल से ज्यादा जिएं और 2047 तक मोदी जी प्रधानमंत्री रहें. दरअसल, जम्मू कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते वक्त मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं 83 साल का हूं. लेकिन अभी मरने वाला नहीं हूं. जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा. आपकी बात सुनूंगा. आपके लिए लड़ूंगा.

ये भी पढ़ें: ‘पिताजी आपकी उम्र हो गई, मैं सीएम बनूंगा’, अमित शाह ने दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा पर फिर साधा निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *