Fashion

Acharya Kishore Kunal cremation today hundreds of supporters reach Mahavir Temple for last darshan


Acharya Kishore Kunal Last Rites: पूर्व आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का आज (30 दिसंबर) अंतिम संस्कार किया जाना है. उससे पहले किशोर कुणाल की शव यात्रा निकाली जा रही है. शव यात्रा जब महावीर मंदिर पहुंची तो किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन सहित कई अन्य लोगों ने महावीर मंदिर में आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी.

आचार्य किशोर कुणाल अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन महावीर मंदिर की पहली आरती में शामिल होते थे. निधन के बाद महावीर मंदिर परिसर में उनके शव को रखा गया जहां मंत्र उच्चारण के साथ आरती हुई. किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा यहां से हाजीपुर के लिए निकलेगी. कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बिहार सरकार के कई मंत्री किशोर कुणाल के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले रविवार को किशोर कुणाल के पार्थिव शरीर को उनके निजी आवास पर रखा गया था. यहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन 

बता दें कि रविवार को आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई पूरा बिहार शोकाकुल हो गया. 

अस्पतालों की स्थापना में निभाई महत्वपूर्व भूमिका

आचार्य किशोर कुणाल महावीर मंदिर के पुननिर्माण से लेकर महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर नेत्रालय, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल और हाजीपुर में कोनहारा में विशालनाथ अस्पताल की स्थापना भी करवाई थी. इसके अलावा उन्होंने पूर्वी चंपारण में रामायण मंदिर का बीड़ा भी उठाया था.

यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार में रेल चक्का जाम, दरभंगा और आरा में ट्रेनों को रोका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *